Advertisement
तीसरा मंगलवारी जुलूस आज,चार को झांकी
रांची : रामनवमी को लेकर तीसरा मंगलवारी जुलूस मंगलवार को निकलेगा. यह जुलूस रात आठ बजे के बाद विभिन्न इलाकों से निकाले जायेंगे, जो मेन रोड सहित अन्य स्थानों से होकर अपर बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचेगा. यहां पूजा-अर्चना के बाद सभी जुलूस अपने-अपने अखाड़े में लौटेंगे. इससे पूर्व विभिन्न अखाड़ों में शाम में ढोल-नगाड़ा […]
रांची : रामनवमी को लेकर तीसरा मंगलवारी जुलूस मंगलवार को निकलेगा. यह जुलूस रात आठ बजे के बाद विभिन्न इलाकों से निकाले जायेंगे, जो मेन रोड सहित अन्य स्थानों से होकर अपर बाजार स्थित महावीर मंदिर पहुंचेगा. यहां पूजा-अर्चना के बाद सभी जुलूस अपने-अपने अखाड़े में लौटेंगे. इससे पूर्व विभिन्न अखाड़ों में शाम में ढोल-नगाड़ा बजाया जायेगा अौर पूजा के बाद अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया जायेगा. श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति की अोर से भी मंगलवारी जुलूस रात आठ बजे विभिन्न अखाड़ों से निका जायेगा. हिनू चौक महावीर मंडल की अोर से भी रात आठ बजे मंदिर परिसर से जुलूस निकाला जायेगा. वहीं चार अप्रैल को झांकी निकलेगी. इसी दिन महाअष्टमी है.
महावीर चौक में होगा स्वागत : जुलूस का महावीर चौक में स्वागत किया जायेगा. यहां श्री रामनवमी शृंगार समिति द्वारा सभी अखाड़ेधारियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा डोरंडा महावीर मंडल व हिनू चौक महावीर मंडल के जुलूस का भी स्वागत विभिन्न संगठनों की अोर से किया जायेगा.
शहर के मंदिरों को झंडा से सजाया गया : रामनवमी को लेकर मंदिरों को झंडा से सजा-संवार दिया गया है. वहीं कई मंदिरों में झंडा लगाने का काम किया जा रहा है. मंदिरों में रंगरोगन का काम भी अंतिम चरण में है.
पदाधिकारियों ने अखाड़े का दौरा किया
श्री महावीर मंडल रांची के पदाधिकारियों ने सोमवार को विभिन्न अखाड़ों का दौरा किया. अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने सभी अखाड़ेधारियों से अंतिम मंगलवारी जुलूस में काफी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है. दौरा करनेवालों में मंडल के पदाधिकारी जय सिंह यादव, सतीश यादव, संजय सहाय, राजेश गुप्ता, मनीष यादव, शंकर साहू, प्रेम सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement