Advertisement
जीएसटी में 31 तक करा लें इनरोल
अपील. झारखंड चेंबर ने राज्य भर के व्यवसािययों से कहा रांची : झारखंड चेंबर के कार्यकारिणी समिति की सातवीं बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. चेंबर ने व्यवसायियों से अपील की है कि जिन व्यवसायियों ने जीएसटी में अब तक इनरोल नहीं किया है, वे इनरोल करा लें. अंतिम तिथि 31 मार्च है. इसके […]
अपील. झारखंड चेंबर ने राज्य भर के व्यवसािययों से कहा
रांची : झारखंड चेंबर के कार्यकारिणी समिति की सातवीं बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में हुई. चेंबर ने व्यवसायियों से अपील की है कि जिन व्यवसायियों ने जीएसटी में अब तक इनरोल नहीं किया है, वे इनरोल करा लें. अंतिम तिथि 31 मार्च है. इसके बाद व्यावसायिक फर्म के माध्यम से जीएसटी के तहत व्यवसाय करने में परेशानी होगी. कठिनाई होने पर व्यवसायी अपने अंचल प्रभारी से संपर्क करें. खुदरा व्यवसायियों ने कहा कि 6,000 रुपये रोजाना का व्यापार करनेवाले को जीएसटी संख्या लेने की व्यवस्था बनायी जा रही है, जो अनुचित है. जीएसटी में इसकी न्यूनतम सीमा एक करोड़ रुपये रखी जाये.
नाली, सिवरेज-ड्रेनेज पर चर्चा : बैठक में व्यापारियों ने मेन रोड, ओसीसी कंपाउंड, रंगरेज गली, सोनार गली सहित कई इलाकों में नाली, सिवरेज-ड्रेनेज की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया.
व्यापारियों ने पंडरा बाजार में पेयजल, सुरक्षा, लाइट, शौचालय सहित कई अव्यवस्था पर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया. निर्णय लिया गया कि शहर में नालियों सहित अन्य समस्याओं पर इलाकों के लोगों के साथ चेंबर भवन में नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में उद्योग सचिव के साथ चेंबर की बैठक होगी. बैठक के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा. वहीं चेंबर के संविधान संशोधन के मामले में तय किया गया कि चेंबर की संविधान समिति अन्य बैठक में सभी प्रस्तावों की समीक्षा करेगी.
महासचिव रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि चेंबर ऑन ह्वील का आयोजन 25 मार्च को किया गया है. सुविधा शिविर के कार्यक्रम प्रभारी अश्विनी राजगढ़िया ने कहा कि शिविर के अंतिम दिन शुक्रवार को कई व्यवसायियों की समस्या ई-मेल से मिली है. बैठक में उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, राहुल मारू, आनंद गोयल, सोनी मेहता, आरडी सिंह, मनीष सर्राफ, अश्विनी राजगढ़िया, राहुल साबू, प्रदीप जैन, दीनदयाल वर्णवाल, पूजा ढाढा, काशी कनोइ, सुरेश अग्रवाल, राम बांगड़ आदि उपस्थित थे.
जेसिया के ट्वीट को पहले किया ब्लॉक, फिर किया अनब्लॉक
रांची. मोमेंटम झारखंड का अॉफिशियल ट्वीटर इन्वेस्ट झारखंड द्वारा झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) को ब्लॉक कर दिया गया. इस पर जेसिया ने एतराज जताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास व पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया. इसके बाद इसे अनब्लॉक किया गया.
क्या है मामला : जेसिया के ट्वीटर हैंडलर कनिष्क पोद्दार ने बताया कि इन्वेस्ट झारखंड के ट्वीटर एकाउंट पर जेसिया ने एक सजेशन मोड में ट्वीट किया था कि झारखंड सरकार ने भले ही अच्छी नीतियां बनायी है, पर इससे क्या होगा, जब इन नीतियों के रूल अब तक नोटिफाइ नहीं हो सके हैं. इसके बाद इन्वेस्ट झारखंड की ओर से जेसिया रांची को ब्लॉक कर दिया गया. इसके बाद जेसिया ने ट्वीट किया है कि डियर इन्वेस्ट झारखंड हमें ब्लॉक कर देने से झारखंड सरकार की डिफंक्ट पॉलिसी के खिलाफ आवाज उठाने से रोका नहीं जा सकता. कनिष्क पोद्दार ने कहा कि क्या गलत लिखा गया था, जो ट्वीटर एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया. क्या सरकार को इस बात का ध्यान नहीं दिलाया जा सकता है कि जो नीतियां बनी है उसके रूल को जल्द नोटिफाइ किया जाये़ गौलतलब है कि मोमेंटम झारखंड का ट्वीटर हैंडलर उद्योग विभाग का नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement