Advertisement
2025 तक झारखंड को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प
स्पीकर ने कहा : प्रज्ञा केंद्रों में भी हो जांच की सुविधा राज्य के सभी जांच केंद्रों में भी कैशलेस की सुविधा आरंभ करने का सुझाव दिया रांची : विश्व यक्ष्मा दिवस पर झारखंड को 2025 तक टीबी फ्री राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है. होटल बीएनआर में आयोजित कार्यक्रम में राजनेताओं से लेकर […]
स्पीकर ने कहा : प्रज्ञा केंद्रों में भी हो जांच की सुविधा
राज्य के सभी जांच केंद्रों में भी कैशलेस की सुविधा आरंभ करने का सुझाव दिया
रांची : विश्व यक्ष्मा दिवस पर झारखंड को 2025 तक टीबी फ्री राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है. होटल बीएनआर में आयोजित कार्यक्रम में राजनेताओं से लेकर सरकारी पदाधिकारियों ने इसे अभियान के रूप में चलाने की वकालत की, ताकि झारखंड को टीबी फ्री राज्य बनाया जा सके. इसके लिए सघन जांच अभियान चलाने की बात कही गयी. गौरतलब है कि झारखंड में एक वर्ष में 36600 नये टीबी के रोगी मिले हैं.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि टीबी की जांच ने केवल अस्पतालों में हो, बल्कि इसकी जांच की सुविधा प्रज्ञा केंद्रों तक भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब निजी अस्पताल सारी सुविधाएं दे सकते हैं तो सरकारी अस्पतालों द्वारा सुविधाएं क्यों नहीं दी जा सकती. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में भी स्वागत कक्ष बनाने व मैनेजर नियुक्त करने का सुझाव दिया. राज्य के सभी जांच केंद्रों में भी कैशलेस की सुविधा आरंभ करने की बात उन्होंने कही.
इस अभियान से जुड़ने की जरूरत : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि समाज के सभी तबकों को इस अभियान से जुड़ने पर ही 2025 तक टीबी का उन्मूलन हो सकता है. विभाग के स्तर से इसके उन्मूलन के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी. विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि इस बीमारी को लोगों के सहयोग से ही दूर किया जा सकता है. विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी कहा कि टीबी की जांच शीघ्रता से होनी चाहिए, ताकि दवा और पोषण की व्यवस्था हो सके. कार्यक्रम में विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा, स्टेट टीबी अफसर डॉ राजकुमार बेक, इटकी सेनिटोरियम के डॉ अनिंदया मित्रा ने भी विचार रखे़
रोगियों को चिह्नित करनेवाले सम्मानित : सरकार के अलावा निजी जांच केंद्रों एवं अस्पतालों द्वारा टीबी के नये रोगियों की पहचान किये जाने पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव व मंत्री सरयू राय द्वारा बोकारो के अमित एक्सरे को 1027 रोगी, आरके मिशन को 968 रोगी, मेडिका को 301 रोगी, हजारीबाग के ज्ञानी क्लीनिक को 267 रोगी, डॉ दिलीप भगत को 237 रोगी व रांची मिलिट्री अस्पताल को 229 रोगी की पहचान किये जाने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वार्षिक रिपोर्ट व पोस्टर का विमोचन किया गया.
दीपिका बनी ब्रांड एंबेसडर : टीबी के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज दीपिका कुमारी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
मंत्री सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कमिटमेंट है कि 2025 तक पूरे देश से यक्ष्मा का उन्मूलन करना है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए इसे अभियान के रूप में लेना होगा. उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग को करनी चाहिए. इसके लिए एक न्यूट्रिशन सेल बने. टीबी उन्मूलन के लिए एक बार राज्य के सभी लोगों की रक्त जांच की जानी चाहिए. इससे पता लगेगा कि कितने लोग टीबी से प्रभावित हैं.
कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिमी के सभी निवासियों की टीबी की जांच करायेंगे. इसके लिए कैंप लगाया जायेगा. उन्होंने संकल्प लिया कि सबसे पहले उनका विधानसभा क्षेत्र टीबी मुक्त क्षेत्र बनेगा. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की लंबी खांसी का भी कारण कहीं टीबी तो नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement