Advertisement
कल्याण कोष से कर्ज नहीं, अनुदान ही मिलेगा
निर्णय के पांच माह बाद पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया रांची : पुलिसकर्मियों के लिए बने कल्याण कोष से कर्ज नहीं दिया जायेगा. पहले की तरह बीमार पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए इस कोष से अनुदान के रूप में रुपये दिये जायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय कल्याण कोष की बैठक के पांच माह बाद […]
निर्णय के पांच माह बाद पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया
रांची : पुलिसकर्मियों के लिए बने कल्याण कोष से कर्ज नहीं दिया जायेगा. पहले की तरह बीमार पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए इस कोष से अनुदान के रूप में रुपये दिये जायेंगे. पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय कल्याण कोष की बैठक के पांच माह बाद नौ मार्च को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. यह निर्णय 24 सितंबर 2016 को लिया गया था. जानकारी के मुताबिक मुख्यालय ने सभी जिला के एसपी, डीआइजी समेत अन्य नियंत्री पदाधिकारियों को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है.
साथ ही कहा है कि किसी भी लाभुक द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति व कल्याण कोष से ली गयी कुल राशि अगर लाभुक के इलाज पर हुए खर्च से कम होगा, तो कोई कटौती नहीं की जायेगी. लेकिन अगर सरकार द्वारा दिये गये चिकित्सा प्रतिपूर्ति और कल्याण कोष से मिली राशि कुल खर्च से ज्यादा होगी, तो उतनी राशि कल्याण कोष में जमा करना होगा. इसके साथ ही छह मार्च को यह भी निर्णय लिया गया है कि अगर किसी पुलिसकर्मी द्वारा तीन माह के भीतर चिकित्सा पर खर्च हुई राशि की प्रतिपूर्ति के लिए मुख्यालय में आवेदन नहीं दिया जाता है, तो इस परिस्थिति में कल्याण कोष से दी गयी राशि की कटौती कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement