Advertisement
चान्हो में कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार
चान्हो : चान्हो पुलिस ने रोपना उरांव नामक अपराधी को लोडेड देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वह चान्हो के ही सिंदुवार टोली का रहनेवाला है. यह जानकारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बुधवार को चान्हो थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि रोपना उरांव के खिलाफ थाना […]
चान्हो : चान्हो पुलिस ने रोपना उरांव नामक अपराधी को लोडेड देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. वह चान्हो के ही सिंदुवार टोली का रहनेवाला है. यह जानकारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बुधवार को चान्हो थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि रोपना उरांव के खिलाफ थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट व लूट के पांच मामले दर्ज हैं.
वह कई बार जेल भी जा चुका है. उसे 14 मार्च की रात को मदरसा चौक के निकट से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ा. पुलिस जब उसे पकड़ने मदरसा चौक पहुंची, तो वह भागने लगा. टीम के लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ा. रोपना ने क्षेत्र में ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने व सहयोगियों के साथ कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement