Advertisement
आजसू का महाधिवेशन कल से
रांची : आजसू पार्टी का तीन दिवसीय महाधिवेशन 17 मार्च से रांची के मोरहाबादी मैदान में शुरू होगा. पार्टी कार्यकर्ता और नेता इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. महाधिवेशन को लेकर बनी विभिन्न कमेटियां काम में जुटीं हैं. बुधवार को पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी […]
रांची : आजसू पार्टी का तीन दिवसीय महाधिवेशन 17 मार्च से रांची के मोरहाबादी मैदान में शुरू होगा. पार्टी कार्यकर्ता और नेता इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. महाधिवेशन को लेकर बनी विभिन्न कमेटियां काम में जुटीं हैं. बुधवार को पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया. मोरहाबादी मैदान में विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौरहों को सजाया जा रहा है. शहर में होर्डिंग और बैनर लगाये जा रहे हैं. राजधानी पहुंच रहे साढ़े सात हजार पदाधिकारियों के रहने-खाने का इंतजाम किया जा रहा है.
पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि बड़ी संख्या में राज्यभर से महिलाएं जुटेंगी. इनमें केंद्रीय समिति के सदस्य, जिला एवं प्रखंड समिति के पदाधिकारी साथ ही सभी अनुषंगी इकाई के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 19 मार्च को होने वाले खुले सत्र में पंचायत स्तर के एक लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement