आवेदन देने के बाद वे अंचल व एसडीअो कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें शिक्षक नियुक्ति के लिए फॉर्म भरना है. ऐसे में सारे जिले में छात्र-छात्राएं दौड़ रहे हैं. हड़ताल होने के कारण राजस्व कर्मचारी व अंचल निरीक्षक काम नहीं कर रहे हैं, नतीजतन सारे आवेदन पड़े हुए हैं.
Advertisement
राजस्वकर्मियों की हड़ताल: सर्टिफिकेट के लिए परेशान डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी
रांची: राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षकों की हड़ताल की वजह से राज्य भर में डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी प्रभावित हैं. उन्हें जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. राज्य भर में करीब 214600 आवेदन पेंडिंग हैं, जो विद्यार्थियों ने विभिन्न सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए जमा कराये हैं. कुछ विद्यार्थियों ने […]
रांची: राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षकों की हड़ताल की वजह से राज्य भर में डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थी प्रभावित हैं. उन्हें जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. राज्य भर में करीब 214600 आवेदन पेंडिंग हैं, जो विद्यार्थियों ने विभिन्न सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए जमा कराये हैं. कुछ विद्यार्थियों ने दो-दो सर्टिफिकेट के लिए आवेदन दिया है.
इधर, हड़ताल टूटने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं, सरकार ने इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की है. विद्यार्थी भी हड़ताल टूटने के इंतजार में हैं. ऐसे में विद्यार्थियों की बेचैनी बढ़ी हुई है. वे परेशान हैं.
जनवरी में दिया आवेदन भी फंसा : कई विद्यार्थियों ने जनवरी में ही आवेदन दिया था. इसके बावजूद उन्हें सर्टिफिकेट निर्गत नहीं हुआ है. आवेदन रांची जिला से संबंधित है. ऐसे कई हजार आवेदन हैं, जो हड़ताल के पहले ही दिये गये थे. अोरमांझी के विद्यार्थी हेमंत महतो ने बताया कि उन्होंने चार फरवरी को आवेदन दिया था, पर यह कहा जा रहा है कि पहले आअो, पहले पाअो के तहत सर्टिफिकेट दिये जायेंगे. अभी उनकी पारी नहीं आयी है. फिलहाल इसके भी पहले के आवेदन को निष्पादित किया जा रहा है.
किस जिले में कितने आवेदन लंबित
जिला आवेदन संख्या
साहेबगंज 2500
कोडरमा 2000
हजारीबाग 15000
लातेहार 3000
गढ़वा 5400
पलामू 7000
चतरा 30000
लोहरदगा 2500
गुमला 7500
सिमडेगा 6000
रामगढ़ 2700
बोकारो 20000
धनबाद 12000
गिरिडीह 15000
जमशेदपुर 15000
रांची 20000
खूंटी 3000
चाइबासा 8000
सरायकेला 5000
गोड्डा 7000
देवघर 10000
पाकुड़ 4000
दुमका 7000
जामताड़ा 5000
कुल 214600
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement