Advertisement
जुलाई तक 45 हजार नियुक्तियां होंगी : सीएम
जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि साल के अंत तक करीब एक लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है. इसमें जुलाई तक 45 हजार नियुक्ति हो जायेगी. आदिम जनजाति के लिए अलग से दो बटालियन का गठन हो रहा है. डीजीपी को निर्देश दिया गया है […]
जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि साल के अंत तक करीब एक लाख सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य है. इसमें जुलाई तक 45 हजार नियुक्ति हो जायेगी. आदिम जनजाति के लिए अलग से दो बटालियन का गठन हो रहा है. डीजीपी को निर्देश दिया गया है कि हेलीकॉप्टर लेकर सुदूर गांवों में जायें और वहां से युवाओं को बहाल करें.
एमबीए लड़के व उद्यमी सखी बहाल होंगे
श्री दास ने कहा कि रोजगार सृजन के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. राज्य में उद्यमी बोर्ड का गठन किया जा रहा है. इसके बाद जिला स्तर पर उद्यमी बोर्ड बनेगा, जिसमें एमबीए छात्रों को हर जिले में बहाल किया जायेगा. गांवों में भी एक उद्यमी सखी होगी, जो 15 उद्यमी सखी मंडल का गठन करेगी. इसके जरिये लोगों को रोजगार दिया जायेगा.
लाह, तसर का उत्पादन बेहतर होगा, उत्पाद को बाजार देंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि 62 फीसदी लाह का राज्य में उत्पादन होता है. पूरे देश का 62 फीसदी तसर यहीं से प्राप्त होता है. झारखंड की चूड़ियां जयपुर के नाम से देश में बिक रही हैं. भागलपुर का सिल्क बिक रहा है. आनेवाले दिनों में हम खुद डिजाइनिंग और मार्केटिंग भी करेंगे. अलग लाह और तसर बोर्ड बनेगा, जिसके जरिये सरकार खुद उत्पाद खरीदेगी और इसकी मार्केटिंग करेगी. रितु बेरी जैसे डिजाइनरों के साथ टाइअप कर सरकार बाजार में उत्पादों को पहुंचायेगी. महिला मंडलों के गठन पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं द्वारा बनाये गये कंबल, बेड व तकिया कवर को सरकार ही खरीदेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement