Advertisement
कार्यक्रम: जैनामोड़ में भाजपा एसटी मोरचा कार्यसमिति में बाेले रघुवर, अब मुक्ति माेरचा की जरूरत नहीं
जैनामोड़: राज्य की हर समस्या का निदान जनता व क्षेत्र के चहुंमुखी विकास से ही संभव है. भाजपा शासित देश व राज्य की सरकार विजन के साथ काम कर रही है. सरकार गांवों को विकास का केंद्र बना कर काम कर रही है. तीन से चार वर्षों में देशभर में अकूत खनिज संपदाओं व वन […]
जैनामोड़: राज्य की हर समस्या का निदान जनता व क्षेत्र के चहुंमुखी विकास से ही संभव है. भाजपा शासित देश व राज्य की सरकार विजन के साथ काम कर रही है. सरकार गांवों को विकास का केंद्र बना कर काम कर रही है. तीन से चार वर्षों में देशभर में अकूत खनिज संपदाओं व वन से अाच्छादित झारखंड को एक विकसित प्रांत की श्रेणी में लाना है. इसलिए लाह व सिल्क का बोर्ड बनाया जा रहा है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. सीएम श्री दास शनिवार को जैनामोड़ मिश्रा साइड स्थित टाउन हॉल में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा प्रदेश कमेटी की बैठक उस जगह पर हो रही है, जहां गुरुजी ने अलग झारखंड की लड़ाई का शंखनाद किया था. राज्य के विभिन्न जिलों से आये मोरचा के भाजपाई संकल्प लें, वे प्रशासन व जनता के बीच एक कड़ी बन कर काम करें. संताल समुदाय की झारखंड संस्कृति भी अक्षुण्ण रही है. इसका भी ख्याल सरकार रख रही है. सरकार तमाम सरना स्थलों की चहारदीवारी व सौंदर्यीकरण करने का काम कर रही है. राज्य को अब कोई और मुक्ति मोरचा की जरूरत नहीं है. अब यह विभिन्न मोरचों की चंगुल से मुक्त होकर विकास की ओर अग्रसर हो चुका है.
उन्होंने कहा कि राज्य में न केवल जनजाति वर्ग, बल्कि हर वर्ग विकास की ओर अग्रसर हुआ है. खास कर अनुसूचित जाति व अनु जनजाति वर्ग के आर्थिक संवर्द्धन के लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मध्यम व लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है. अनुसूचित जनजाति मोरचा की इस दो दिवसीय बैठक में इस बात की गहन विचार-होना चाहिए कि पंचायत से लेकर प्रखंड, जिला व राज्य तक एक फीट-फाइटिंग संगठन खड़ा हो. इसकी बदौलत ही गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे.
बैठक में भू-राजस्व व खेलकूद, संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष व खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने भी विचार रखे.
इससे पहले स्वागत भाषण अनुसूचित जनजाति मोरचा के जिला अध्यक्ष आनंद मुर्मू ने किया. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक समीर उरांव, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू, घाघरा विधायक हरेकृष्ण सिंह, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, पूर्व विधायक सुनील सोरेन आदि मौजूद थे.
सीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर : कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पर स्थित मल्हानटाड़ फुटबॉल मैदान में सीएम हेलीकॉप्टर से 12.50 बजे उतरे. यहां सीएम को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. भाजपाइयों ने बुके भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कार्यस्थल तक लाया गया. गौरतलब है कि डीसी के आदेश के बाद बैठक स्थल को बदलकर प्रजापति धर्मशाला की जगह मिश्रा साइड स्थित टाउन हॉल किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement