चान्हो: एनएच-75 पर देशवाली के निकट शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इनकी पहचान चान्हो के ही जयपुर गांव निवासी राजेंद्र उरांव (19 वर्ष), संजु मिंज (20 वर्ष) व अनुज उरांव (19 वर्ष) के रूप में की गयी. घटना शाम करीब सात बजे की […]
चान्हो: एनएच-75 पर देशवाली के निकट शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इनकी पहचान चान्हो के ही जयपुर गांव निवासी राजेंद्र उरांव (19 वर्ष), संजु मिंज (20 वर्ष) व अनुज उरांव (19 वर्ष) के रूप में की गयी.
घटना शाम करीब सात बजे की है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक रातू के चितरकोटा से एक ही स्कूटी पर अपने गांव लौट रहे थे.
कटैया पतरा के समीप स्कूटी से आगे चल रहे ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे स्कूटी, ट्रैक्टर से जा टकरायी. जोरदार टक्कर के कारण तीनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार राजेंद्र उरांव मांडर कॉलेज में पार्ट वन का छात्र था. चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.