इसके लिए 10 जिलों में 229 केंद्र बनाये गये थे. रात दो बजे जारी रिजल्ट में सामान्य कोटि में कुल 180 पदों में 15 गुणा के आधार पर 2,700 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि इसी पद के लिए 166 उम्मीदवारों (इनमें नि:शक्त भी शामिल) को समान अंक मिले हैं. इस तरह सामान्य कोटि में 2,866 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इसी प्रकार एसटी कोटा में कुल 84 पदों में 15 गुणा के आधार पर 1,260 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि 15 उम्मीदवार समान अंक लाये हैं.
Advertisement
जेपीएससी: छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट निकला, पीटी में 5,138 उम्मीदवार हुए सफल, मेंस 25 मई से
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी सिविल सेवा-2016 प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 5,138 उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है. आयोग ने एक पद के विरुद्ध 15 उम्मीदवारों का चयन किया है. 326 पदों के लिए 18 दिसंबर 2016 को […]
रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने छठी सिविल सेवा-2016 प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 5,138 उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है. आयोग ने एक पद के विरुद्ध 15 उम्मीदवारों का चयन किया है. 326 पदों के लिए 18 दिसंबर 2016 को अायोजित प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में 74 हजार 60 उम्मीदवार शामिल हुए थे.
इस तरह इस कोटि में कुल 1,275 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. एससी कोटा में कुल पद 39 के 15 गुणा के आधार पर 585 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि 23 उम्मीदवारों को समान अंक आये हैं. इस तरह इस कोटि में कुल 608 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. बीसी-वन कोटि में कुल 21 पदों के 15 गुणा के आधार पर 315 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जबकि 44 उम्मीदवार को समान अंक मिले हैं. इस तरह इस कोटि में कुल 359 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. बीसी-टू में कुल दो पद के 15 गुणा के आधार पर 30 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इस कोटि में किसी को समान अंक नहीं मिले हैं.
मुख्य परीक्षा 25 मई से नौ जून के बीच ली जायेगी
प्रारंभिक परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों के लिए मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 25 मई से नौ जून 2017 के बीच निर्धारित की गयी है. परीक्षा रांची के ही विभिन्न केंद्रों पर होगी. मुख्य परीक्षा के लिए आयोग की ओर से बाद में सूचना जारी की जायेगी. इसके बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा. मुख्य परीक्षा भी नये सिलेबस के आधार पर ही होगी.
अंक पत्र अगले सप्ताह जारी किया जायेगा
पीटी का व्यक्तिगत अंक पत्र अगले हफ्ते वेबसाइट पर जारी होगा़ उम्मीदवार अपना अंक वेबसाइट से प्राप्त कर सकेंगे. इधर, आयोग द्वारा कट अॉफ मार्क्स जारी नहीं किया गया है. कई उम्मीदवारों ने आयोग से कट अॉफ मार्क्स जारी करने की मांग की है. वहीं कई बीसी-टू के उम्मीदवारों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. आयोग द्वारा जारी मॉडल उत्तर पत्र के आधार पर अपने उत्तर का मिलान करने के बाद चयन नहीं होने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement