21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीनगर: छात्रों पर लाठीचार्ज

मेदिनीनगर: सदर थाना क्षे‍त्र के पोखराहा खुर्द में मेडिकल काॅलेज के शिलान्यास में अाये मुख्यमंत्री रघुवर दास को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई छात्र संगठन के लोग मांग पत्र सौंपना चाहते थे. आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मांग पत्र सौंपने से रोका़ कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री लौट रहे थे, तो संगठन के […]

मेदिनीनगर: सदर थाना क्षे‍त्र के पोखराहा खुर्द में मेडिकल काॅलेज के शिलान्यास में अाये मुख्यमंत्री रघुवर दास को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई छात्र संगठन के लोग मांग पत्र सौंपना चाहते थे. आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मांग पत्र सौंपने से रोका़ कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री लौट रहे थे, तो संगठन के लोगों ने काला झंडा दिखा कर विरोध किया. इसी के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया़ इस संबंध में एसपी इंद्रजीत महथा का कहना है कि छात्रों द्वारा उच्चस्तरीय सुरक्षा घेरा तोड़ने का प्रयास किया गया.

साथ ही महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और सदर थाना प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की की गयी. छात्रों ने रोड़ेबाजी भी की, इसमें पुलिसकर्मी सत्येंद्र यादव, विक्रांत दुबे, जयप्रकाश पुरी, शिवचंद्र चोटिल हुए़ दूसरी ओर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को छात्र संगठनों ने पलामू प्रमंडल बंद बुलाया है़.

पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा : लाठीचार्ज में घायल नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन देव पांडेय, जेएस काॅलेज छात्र संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक मालवा के अलावा दुर्गेश कुमार, श्वेतांक गर्ग, राजकिशोर सिंह, अमित विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों ने कहा कि मुख्यमंत्री के जाने के बाद पुलिस ने छात्र संगठन के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इधर घायल छात्र नेताओं से मिलने पलामू सांसद वीडी राम, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, विजय ओझा, युवा जागृति केंद्र के अध्यक्ष राजन सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें