19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड में दुकानदारों के भी वाहन हुए जब्त

रांची : राजधानी के मेन रोड को जाम मुक्त करने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया गया. इस अभियान में मेन रोड के पार्किंग का ठेका लेनेवाली कंपनी जी नोस्टिक सॉल्यूशन ने दुकानदारों व पुलिसकर्मियों के भी वाहन जब्त किये. दुकान के बाहर खड़े ऐसे 25 मोटरसाइकिलों को ट्रैक्टर पर लोड कर ट्रैफिक थाना ले […]

रांची : राजधानी के मेन रोड को जाम मुक्त करने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया गया. इस अभियान में मेन रोड के पार्किंग का ठेका लेनेवाली कंपनी जी नोस्टिक सॉल्यूशन ने दुकानदारों व पुलिसकर्मियों के भी वाहन जब्त किये. दुकान के बाहर खड़े ऐसे 25 मोटरसाइकिलों को ट्रैक्टर पर लोड कर ट्रैफिक थाना ले जाया गया.
टीम के इस अभियान का मेन रोड के दुकानदारों ने जबर्दस्त विरोध किया. दुकानदारों का कहना था कि मेन रोड में आम जनता से पार्किंग चार्ज लेने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारी यहां दुकान हैं. हमें नि:शुल्क वाहन खड़ा करने अनुमति होनी चाहिए, क्योंकि यह हमारी जगह है. इस पर ठेका लेनेवाली कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे जो भी वाहन खड़ा रहेगा, चाहे वह दुकानदार का हो या ग्राहक का, उनसे पार्किंग शुल्क वसूल जायेगा. इस पर दुकानदार एकजुट होकर वाहन जब्ती का विरोध करने लगे. दुकानदारों ने कहा कि ऐसी स्थिति कभी नहीं हुई थी कि दुकानदारों से भी पैसा वसूला जाय.
मेन रोड में फुटपाथ दुकानों का सामान जब्त
रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट ऑफिसरों के दल ने मंगलवार को मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. निगम के टीम ने इस दौरान शास्त्री मार्केट के समीप सड़क पर कपड़े के दुकान लगानेवालों के सामान जब्त कर लिये.
टीम आगे बढ़ी तो हनुमान मंदिर के समीप कई ठेले सड़क किनारे लगे हुए थे. टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में अगर सड़क पर दुकान लगाते पाये गये, तो उनके ठेले जब्त कर लिये जायेंगे. अभियान में इंफोर्समेंट अफसर धीरज कुमार, अख्तर हक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें