19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्यवस्था के बीच जलाभिषेक करेंगे भक्त

पहाड़ी मंदिर में चल रहा है निर्माण कार्य, मुख्य मंदिर में एक ही रास्ते से प्रवेश करेंगे महिला व पुरुष राजकुमार रांची : असुविधाअों के बीच पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त बाबा काे जलाभिषेक करेंगे. पहाड़ी मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य के कारण भक्तों को परेशानी होगी. पहाड़ी मंदिर […]

पहाड़ी मंदिर में चल रहा है निर्माण कार्य, मुख्य मंदिर में एक ही रास्ते से प्रवेश करेंगे महिला व पुरुष
राजकुमार
रांची : असुविधाअों के बीच पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त बाबा काे जलाभिषेक करेंगे. पहाड़ी मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य के कारण भक्तों को परेशानी होगी. पहाड़ी मंदिर के ऊपरी तल्ले में पिलर का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी वजह से महिला श्रद्धालुओं का प्रवेश द्वार बंद हो गया है. अब मुख्य प्रवेश द्वार से ही महिला श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर में जाना होगा. वहीं मुख्य रास्ते में दो पिलर बन जाने से यह रास्ता भी संकीर्ण हो गया है. वहीं निकासी द्वार समतल नहीं होने की वजह से भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में स्थित रास्ते से मंदिर में जाना होगा : मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में बने रास्ते से भक्त मुख्य मंदिर में जाना होगा. इस रास्ते से जाकर आगे से सीढ़ी की चढ़ाई करनी होगी. इसके बाद मुख्य मंदिर जाने वाली सीढ़ी में सभी भक्त एक साथ जलाभिषेक के लिए बढ़ेंगे. गुरुवार तक इस रास्ते में बैरिकेडिंग कर दी जायेगी. इधर, नारियल फोड़ने वाला स्थल भी अस्त-व्यस्त हो गया है.
मुख्य मंदिर के निचले तल्ले में जगह संकीर्ण : मुख्य मंदिर के निचले तल्ले में जगह संकीर्ण हो गयी है. बाबा को जलाभिषेक कर लौटनेवाले भक्तों को दुर्गा मंदिर व महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना करने में परेशानी होगी. निर्माण कार्य के कारण यह जगह संकीर्ण हो गयी है.
बाहर निकलने व नाग मंदिर जाने में भी भक्तों को असुविधा होगी.
मंदिर के मुख्य पुजारी का घर व रसोई जर्जर : पहाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत कबीर दास बाबा के घर की दीवार व रसोई जर्जर हो गयी है. सामान रखने के लिए जगह नहीं है. वहीं ठाकुर जी (भगवान राम सीता के दरबार वाले कक्ष ) की भी स्थिति खराब है. रसोई घर की खिड़की टूटी हुई है. दीवार में सीलन है. यह स्थिति पिछले कई सालों से बनी हुई है.
रांची : महाशिवरात्रि को लेकर पहाड़ी मंदिर में तैयारी शुरू हो गयी है. निचले तल्ले स्थित मुख्य प्रवेश द्वार व आसपास के मंदिरों का रंग-रोगन किया जा रहा है. काम विलंब से शुरू होने के कारण मंदिरों के रंग-रोगन का काम महाशिवरात्रि के बाद भी जारी रहेगा.
तड़के तीन बजे खुलेगा मंदिर का पट : महाशिवरात्रि के दिन पहाड़ी मंदिर का पट तड़के तीन बजे खुल जायेगा. मंदिर के मुख्य पुजारी महंत कबीरदास जी ने कहा कि रात 1.30 बजे से पूजा शुरू हो जायेगी. रूद्राभिषेक व आरती के बाद तड़के तीन बजे पट खोल दिया जायेगा. इसके बाद से भक्त दिन भर जलाभिषेक करेंगे. शाम में 5.30 बजे के बाद मंदिर की साफ-सफाई की जायेगी. तत्पश्चात बाबा का शृंगार व महाआरती होगी. इसके बाद भक्त पुन: बाबा का दर्शन कर सकते हैं.
अरघा से होगा जलाभिषेक : पहाड़ी मंदिर में होनेवाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए पहाड़ी मंदिर विकास समिति की अोर से चार अरघा लगाया जायेगा, जिसके सहारे भक्त जलाभिषेक करेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर 300 पुलिसकर्मियों, दंडाधिकारी, 100 पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य, आरएसएस व एनसीसी कैडेस तैनात रहेंगे. वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जायेगी.
मुख्य मंदिर में अगरबत्ती नहीं जलाने का आग्रह : पहाड़ी मंदिर विकास समिति के प्रवक्ता मुकेश अग्रवाल ने सुरक्षा के मद्देनजर महाशिवरात्रि के दिन भक्तों से मुख्य मंदिर में अगरबत्ती नहीं जलाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मुख्य मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में काफी भीड़ होगी. इसे देखते हुए अगरबत्ती न जलायें. साथ ही कांच सहित अन्य टूटने वाले बरतन में जल लेकर न आयें.
झंडा नहीं फहरेगा : महाशिवरात्रि के दिन राष्ट्रीय झंडा नहीं फहरेगा. समिति के सदस्यों ने कहा कि इस दिन भक्तों की होनेवाली भीड़ को देखते हुए ऐसा करना संभव नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ 15 अगस्त को झंडा फहरेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें