27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना निविदा के ही दे दिया साफ-सफाई का जिम्मा

बाजार समिित, पंडरा. राेज हाे रहे हैं नये-नये खुलासे पंडरा बाजार में हर दिन गड़बड़ी के नये मामले सामने आ रहे हैं. गोदामों अौर दुकानों के आबंटन में गड़बड़ी उजागर होने के बाद यहां साफ-सफाई में भी गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. रांची : पंडारा बाजार समिति में मौजूदा समय में जो एजेंसी […]

बाजार समिित, पंडरा. राेज हाे रहे हैं नये-नये खुलासे

पंडरा बाजार में हर दिन गड़बड़ी के नये मामले सामने आ रहे हैं. गोदामों अौर दुकानों के आबंटन में गड़बड़ी उजागर होने के बाद यहां साफ-सफाई में भी गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है.
रांची : पंडारा बाजार समिति में मौजूदा समय में जो एजेंसी साफ-सफाई का काम देख रही है, उसे िबना निविदा जारी किये ही काम सौंप िदया गया है. सूत्र बताते हैं कि साफ-सफाई के नाम पर भी खास को लाभ पहुंचाने के मकसद से नियम विरुद्ध काम किये गये हैं.
इससे पहले बिना कोई कारण बताये पुरानी सफाई एजेंसी से काम छीन लिया गया. उस एजेंसी को कोई पत्र तक नहीं दिया गया है कि किस कारण से आपसे काम छीना जा रहा है.
इसके बाद नयी सफाई एजेंसी सिनर्जी इंटरनेशनल को 1.25 लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से काम दे दिया गया है. इसके लिए कोई निविदा तक नहीं निकाली गयी. साफ-सफाई की संचिका में इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है, जबकि इसके पूर्व वाली सफाई एजेंसी को साफ-सफाई के लिए हर माह 58,000 रुपये भुगतान किया जाता था. जांच टीम को निविदा से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं.
यार्ड इंचार्ज नहीं, राधाकांत तिवारी व संतोष सिंह से मांगी रिपोर्ट : जांच में पता चला है कि साफ-सफाई का काम देने के लिए
जांच प्रतिवेदन यार्ड इंचार्ज के बजाय बाजार समिति के उपाध्यक्ष राधाकांत तिवारी और व्यापारी प्रतिनिधि संतोष सिंह से लिया गया. इन लोगों ने कहा है कि नयी एजेंसी का काम संतोषजनक है, इसे साफ-सफाई का काम दिया
जा सकता है. सेवानिवृत्त कर्मचारी गुलाब वर्मा ने नोटिंग की है कि इनकी रिपोर्ट के आधार पर कंपनी से अनुबंध किया जा सकता है. इस पर समिति के पूर्व सचिव अजीत सिंह ने अनुमति दी है. जानकारों का कहना है कि बिना निविदा के काम देने के अलावा हर जगहों पर नियम विरुद्ध जाकर काम दे दिया गया है.
गोदामों व दुकानों के आबंटन में भी उजागर हो चुकी है गड़बड़ी
एक खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किये गये नियम विरुद्ध कार्य
जांच के लिए पहुंची टीम को उपलब्ध नहीं कराये गये निविदा के कागजात
फिलहाल सफाई के नाम पर हो रही है खानापूर्ति
1.25 लाख प्रति माह का भुगतान हो रहा है नयी एजेंसी को
58 हजार रुपये हर महीने दिये जाते थे पुरानी एजेंसी को
36.80 लाख से बने यूरिनल चार माह में हुए बेकार
पंडरा बाजार में जम कर पैसों की बरबादी हुई है. नया मामला बाजार परिसर में बनाये गये यूरिनल का है. पूरे बाजार परिसर मेें कुल नौ यूरिनल बनाये गये हैं. इस पर कुल 36.80 लाख रुपये खर्च किये गये. इन यूरिनल का निर्माण सिनर्जी इंटरनेशनल ने ही कराया है. एजेंसी ने यूरिनल तो बना दिया, लेकिन शॉक पिट आदि ठीक ढंग से नहीं बनाया. इस वजह से ये यूरिनल बनने के तीन-चार माह बाद ही बेकार हो गये. चूंकि इन यूरिनल की साफ-सफाई नहीं की जाती है, इसलिए व्यापारी, मजदूर व आमलोग इन यूरिनल का प्रयोग भी नहीं करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें