Advertisement
निवेशकों के लिए मॉडल स्टेट है झारखंड : शर्मा
रांची: ट्राइ के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि निवेशकों के लिए झारखंड मॉडल स्टेट है. यहां पर निवेश के लिए सभी संभावनाएं मौजूद हैं. यहां पर फ्रेंडली वातावरण है. विकास के लिए आइटी, बीपीओ और स्टार्ट अप विजन व मिशन है. इज ऑफ डूइंग से झारखंड आगे बढ़ेगा. सरकार इसमें पारदर्शिता रख रही है. […]
रांची: ट्राइ के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि निवेशकों के लिए झारखंड मॉडल स्टेट है. यहां पर निवेश के लिए सभी संभावनाएं मौजूद हैं. यहां पर फ्रेंडली वातावरण है. विकास के लिए आइटी, बीपीओ और स्टार्ट अप विजन व मिशन है. इज ऑफ डूइंग से झारखंड आगे बढ़ेगा. सरकार इसमें पारदर्शिता रख रही है. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है. इससे निवेशकों में विश्वास बढ़ेगा. नीतियां सरल होने से निवेश के मार्ग प्रशस्त होंगे. झारखंड में आइटी व पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.
झारखंड में विकास की गति तेज : मित्तल
एमएसएमइ (लघु उद्योग भारती) के राष्ट्रीय चेयरमैन ओम प्रकाश मित्तल ने कहा कि झारखंड को अग्रणी राज्य में जगह बनाने के लिए विकास की जरूरत है. स्थायी सरकार बनने के बाद यहां पर विकास की गति तेज हुई है. एमएसएमइ झारखंड के सभी जिलों में इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करेगा. स्किल डेवलपमेंट को लेकर जमशेदपुर, बोकारो और रांची में केंद्र भी खोला जायेगा.
झारखंड ऊंचाइयां छूने को तैयार : नरेंद्रन
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि झारखंड ने विश्व स्तर का ग्लोबल समिट आयोजित किया है. यह गर्व का विषय है. इस राज्य में माइनिंग के साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में विकास की काफी संभावनाएं हैं. निवेशकों के लिए झारखंड अनुकूल राज्य है. झारखंड विकास की ऊंचाइयां छूने को तैयार है. यहां वह सब कुछ है, जो उद्योगों के विकास के लिए जरूरी होता है़
निवेश के अनुकूल है माहौल : दामियां सियेद
फ्रांस के काउंसुलेट जनरल (कोलकाता ) दामियां सियेद ने लोगों को हिंदी में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में निवेश का अनुकूल माहौल है. यहां पर औद्योगिक विकास की सभी संभावनाएं मौजूद है. परिस्थितियां उत्साहजनक है. हमें इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की जरूरत है. फ्रांस की कंपनियां भी झारखंड में निवेश को लेकर दिलचस्पी दिखा रही है.
झारखंड ने पहचान बनायी : राजबाला
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि मोमेंटम झारखंड का आयोजन कर झारखंड ने विश्व के मानचित्र पर अपनी पहचान बनायी है. कृषि समेत 11 सेक्टर यहां निवेश के लिए प्रस्ताव लेकर आये हैं. झारखंड भी निवेश को लेकर तैयार है. मुख्यमंत्री रघुवर दास का फोकस लेबर, टेक्सटाइल और स्माॅल स्केल इंडस्ट्री पर है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement