Advertisement
शहर के बड़े इलाके में आज नहीं रहेगी बिजली
मोमेंटम झारखंड को लेकर पोलों की रंगाई व मरम्मत का काम किया जा रहा है रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर बिजली विभाग की अोर से पोलों की रंगाई व मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस कारण सोमवार को शहर के बड़े इलाके में बिजली बंद रहेगी.कोकर (शहरी) सब स्टेशन के 11 नामकुम […]
मोमेंटम झारखंड को लेकर पोलों की रंगाई व मरम्मत का काम किया जा रहा है
रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर बिजली विभाग की अोर से पोलों की रंगाई व मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस कारण सोमवार को शहर के बड़े इलाके में बिजली बंद रहेगी.कोकर (शहरी) सब स्टेशन के 11 नामकुम फीडर व पावर हाउस फीडर से 11 से शाम चार बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. इस अवधि में कांटाटोली,गाढ़ाटोली, लोअर वर्द्धमान कंपाउंड, मौलाना आजाद कॉलोनी, डंगराटोली, इदरीश कॉलोनी, नेताजी नगर, रमजान कॉलोनी, राजा कॉलोनी, भुइयां टोली, सामलोंग, पुरुलिया रोड आदि जगहों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
अनंतपुर फीडर : कुसई सब स्टेशन के अनंतपुर फीडर से दिन के दो से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में अनंतपुर, अरविंद नगर, निवारणपुर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, डायवर्सन रोड, जैप वन, होटल अशोका, मेकन कार्यालय, एजी मोड़, जज बांग्ला आदि इलाके में बिजली बंद रहेगी .
हिनू फीडर : एयरपोर्ट सब स्टेशन के हिनू फीडर से दिन के 12 से दो बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में हिनू चौक, एयरपोर्ट रोड, कुंवर सिंह कॉलोनी, हिनू बस्ती, हिनू पुल से पहले तक के इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.
कोकर फीडर : कोकर ग्रामीण सब स्टेशन के 11 केवी कोकर फीडर से दिन के 10 से शाम छह बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में कोकर, हजारीबाग रोड, तपोवन गली, खोरहा टोली, गौस नगर, डॉन बॉस्को इलाका, इंडिया टिंबर आदि इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.
स्टेशन रोड फीडर : नामकुम सब स्टेशन के 11 केवी स्टेशन रोड फीडर से दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में तेतरी टोली,जोरार,सरदार गली आदि इलाके में बिजली नहीं मिलेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement