सोनाहातू: राहे प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कदमडीह को ग्रामीणों के रवैये के कारण विभाग ने बंद कर दिया. इस स्कूल में 14 बच्चे हैं. सभी का नामांकन दो किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय गोवाली में कराया गया है. दो जनवरी से विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद था, क्योंकि मध्याह्न भोजन को लेकर संयोजिका व रसोइया के बीच विवाद चल रहा था.
इस विवाद में ग्रामीण दो गुट में बंट कर अपना पक्ष सही ठहरा रहे थे. विभाग के अधिकारी व राहे पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया पर मामला नहीं सुलझा.
इससे तंग आकर बीइइअो नवीन झा ने विद्यालय को सात फरवरी से बंद करते हुए आठ फरवरी से पुन: गोवाली स्कूल में संचालित करनेे का आदेश दिया. इधर स्कूल बंद होने से गांव के बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.