Advertisement
अखिलेश पर दर्ज मामलों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी कोर्ट ने
रांची : हाइकोर्ट ने जमशेदपुर के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश से गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर दर्ज मामलों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल अनिल कुमार चौधरी ने इससे संबंधित पत्राचार किया है. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से जमशेदपुर के साकची, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा, सितारामडेरा व ओलीडीह थाना में दर्ज मामलों में अदालत […]
रांची : हाइकोर्ट ने जमशेदपुर के प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश से गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर दर्ज मामलों की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जेनरल अनिल कुमार चौधरी ने इससे संबंधित पत्राचार किया है. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से जमशेदपुर के साकची, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा, सितारामडेरा व ओलीडीह थाना में दर्ज मामलों में अदालत में चल रही सुनवाई की स्थिति की जानकारी मांगी है. इधर, पता चला है कि जमशेदपुर पुलिस ने हाइकोर्ट में आवेदन देकर गैंगस्टर अखिलेश सिंह का बेल रद्द करने का आग्रह किया है.
जमशेदपुर पुलिस के मुताबिक जेलर हत्याकांड में निचली अदालत ने अखिलेश सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. अखिलेश सिंह ने निचली अदालत के फैसले को हाइकोर्ट में चुनौती दी है. इसी दौरान उसे बेल भी मिला है. उसके जेल से बाहर रहने के कारण वह जमशेदपुर में लगातार अपराध करवा रहा है. पिछले दिनों अदालत परिसर में हुई उपेंद्र सिंह की हत्या में भी अखिलेश सिंह और उसके गिरोह के लोगों की संलिप्तता की बात सामने आयी है. इसलिए अखिलेश सिंह का बेल रद्द करने का आग्रह किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement