27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरी योजनाओं के लिए लगायी फटकार

उपायुक्त ने मांडर में विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ की बैठक उपायुक्त ने स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उप केंद्र व विकास योजनाओं का किया निरीक्षण मांडर : रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को मांडर के तिगोई अंबाटाली व हेसमी में विकास योजनाओं के अलावा स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उप केंद्र व जनवितरण प्रणाली की दुकान […]

उपायुक्त ने मांडर में विभागीय पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ की बैठक
उपायुक्त ने स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उप केंद्र व विकास योजनाओं का किया निरीक्षण
मांडर : रांची उपायुक्त मनोज कुमार ने मंगलवार को मांडर के तिगोई अंबाटाली व हेसमी में विकास योजनाओं के अलावा स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उप केंद्र व जनवितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया.
प्रखंड मुख्यालय में विभागीय पदाधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बैठक कर मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वर्ष 2012-13, 13–14 व 14–15 की मनरेगा तथा इंदिरा आवास की अधूरी योजनाओं को लेकर संबंधित लोगों को फटकार भी लगायी.
उपायुक्त ने तिगोई अंबाटोली में मनरेगा से कुलदीप लकड़ा व बसंत नाथ खलखो के निर्माणाधीन डोभा के अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना से मो साकिर व मुनका उरांव के बन रहे आवास स्थल का जायजा लिया. गांव के आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में सेविका से बच्चों को वहां मिलनेवाले पोषाहार तथा धातृ व गर्भवती महिलाओं को मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली. वहीं मोसो उरांव की जनवितरण प्रणाली की दुकान में स्टॉक पंजी, वितरण पंजी व गोदाम का अवलोकन किया. ग्रामीणों की शिकायत की बाबत दुकानदार से पूछताछ की.
अनाज उठाव व वितरण की जांच कराने की बात भी कही. उपायुक्त ने तिगोई अंबाटोली व हेसमी में स्कूल के निरीक्षण के दौरान पठन-पाठन के अलावा, शौचालय, पेयजल, बेंच-डेस्क, बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, शिक्षकों की संख्या, मध्याह्न भोजन, पुस्तक व छात्रवृत्ति तथा साइकिल वितरण से संबंधित जानकारी ली. बच्चों से गणित-अंगरेजी व साफ-सफाई को लेकर सवाल पूछे.
प्रतिदिन स्कूल आने व अंगरेजी पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. हेसमी स्थित उत्क्रमित मवि में पानी की किल्लत से हो रही परेशानी से उपायुक्त को अवगत कराया गया. उपायुक्त ने हेसमी स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र व बीआरसी में चल रहे शिक्षकों के बुनियाद प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया. स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम से वहां ग्रामीणों को मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली.
वहीं बीआरसी में मास्टर ट्रेनर से बुनियाद से संबंधित प्रशिक्षण का ब्योरा लेने के बाद कहा कि किसी भी कार्य में नियमित प्रशिक्षण से अनुभव बढ़ता है. कार्यक्षमता में वृद्धि होती है. मौके पर प्रशिक्षु उप समाहर्ता युनिका शर्मा, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, सीओ मुमताज अंसारी, बीइइअो डॉ शेख आसिम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुधीर कुमार, शमशाद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें