23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समरसता कायम रखने में शिक्षा जरूरी

पिस्कानगड़ी : समाज में समरसता व सौहार्द्र बनाने के लिए शिक्षा का होना आवश्यक है. उक्त बातें आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक आर चक्रधर ने कही. वह विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सह समिति सदस्य प्रबोधन वर्ग के समापन सत्र में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज की ज्वलंत समस्याअों […]

पिस्कानगड़ी : समाज में समरसता व सौहार्द्र बनाने के लिए शिक्षा का होना आवश्यक है. उक्त बातें आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक आर चक्रधर ने कही. वह विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सह समिति सदस्य प्रबोधन वर्ग के समापन सत्र में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज की ज्वलंत समस्याअों का समाधान व्यवहार व आचरण से ढूंढने की जरूरत है.
सभी महापुरुष अपने कर्म के बल पर ही प्रेरणास्रोत बने. चक्रधर ने कहा कि यदि समाज में भेदभाव करनेवाले कुछ लोग हैं, तो उससे अधिक सामाजिक समरसता के लिए बलिदान देनेवाले भी हैं. विद्या विकास समिति के अध्यक्ष राम अवतार नारसरिया ने कहा कि प्रधानाचार्य विद्यालय की नींव रूपी ईंट होते हैं.
वह अपनी जिम्मेवारियों से समाज को समरस बनायें. इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश जालान, लालधारी सिंह, राजीव कमल बिट्टू, मुकेश नंदन, दिवाकर घोष, रविशंकर, शंकर शर्मा, प्रेमलाल अग्रवाल, विवेक भसीन के अलावा सभी कार्यकर्ता व प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें