23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा श्रमिकों का खाता बैंक में शिफ्ट करने का निर्देश

रांची : डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीडीओ को कहा कि शत-प्रतिशत मनरेगा श्रमिकों का खाता बैंक में शिफ्ट करें. श्रमिकों का खाता खोलने के लिए बैंकों में कैंप लगायें. साथ ही स्वीकृत डोभा का कार्य भी जल्द प्रारंभ करें. डीडीसी श्री सिंह ने सोमवार को मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) की प्रगति की […]

रांची : डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह ने सभी बीडीओ को कहा कि शत-प्रतिशत मनरेगा श्रमिकों का खाता बैंक में शिफ्ट करें. श्रमिकों का खाता खोलने के लिए बैंकों में कैंप लगायें. साथ ही स्वीकृत डोभा का कार्य भी जल्द प्रारंभ करें. डीडीसी श्री सिंह ने सोमवार को मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी डोभा स्वीकृत हैं, उनका कार्य जल्द प्रारंभ करायें. बैठक में पाया गया कि 12500 डोभा निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध 10313 डोभा स्वीकृत हैं और 3652 डोभा का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
इनमें से 365 डोभा पूर्ण हो चुके हैं. डीडीसी श्री सिंह ने सभी पंचायतों में कम से कम 100 मानव दिवस प्रतिदिन सृजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवासों का ले-आउट एवं जिओ-टैगिंग अभियान चला कर दो दिनों में पूरा करें. बैठक में पूनम झा, अपर जिला दंडाधिकारी (नक्सल), संगीता लाल, निदेशक (डीआरडीए), मनमोहन प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी (विकास शाखा), ऋतु राज, परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें