इस पर एसी ने कहा कि जिन-जिन लोगों को जमीन बेची गयी है, उन्हें नोटिस करें और उनकी दस्तावेजों की जांच करें. जांच में जिन लोगों के कागजातों में गड़बड़ी पायी जायेगी, उनकी जमाबंदी रद्द करें. वहीं अंजनी कुमार ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को भी चिह्नित करने को कहा है जो एचइसी की जमीन का दाखिल-खारिज किया था. मालूम हो कि प्रभात खबर ने 10 जनवरी को एचइसी की नौ एकड़ जमीन भू-माफियाओं ने बेची, लोगों ने म्यूटेशन भी करा लिया शीर्षक खबर छापी थी.
कागजात गड़बड़ हुए, तो 82 की जमाबंदी होगी रद्द
रांची. हटिया थाना क्षेत्र के पुगड़ू गांव में एचइसी की जमीन भू-माफियाओं द्वारा बेच देने और उसका म्यूटेशन कर दिये जाने के मामले को लेकर एसी अंजनी कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को सीओ मनोज कुमार से जानकारी ली. नामकुम सीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व एसी गये थे. एसी श्री मिश्रा […]
रांची. हटिया थाना क्षेत्र के पुगड़ू गांव में एचइसी की जमीन भू-माफियाओं द्वारा बेच देने और उसका म्यूटेशन कर दिये जाने के मामले को लेकर एसी अंजनी कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को सीओ मनोज कुमार से जानकारी ली. नामकुम सीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व एसी गये थे. एसी श्री मिश्रा ने सीओ मनोज कुमार से जमीन की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली. सीओ ने बताया कि एचइसी की 7.50 एकड़ जमीन 82 लोगों को बेच दी गयी है और उसका म्यूटेशन भी कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement