इधर, अवर निबंधक राहुल कुमार चौबे ने बताया कि सर्वर धीमा काम कर रहा है, इसे दुरुस्त करने की कार्रवाई चल रही है. यही हाल शहर के अन्य रजिस्ट्री कार्यालयों की भी है. रजिस्ट्री कराने वालों की लंबी लाइनें लग रही हैं. लेकिन, जब उनकी बारी आती है तो आधार कार्ड सत्यापन नहीं हो पा रहा है. कई लोग बगैर रजिस्ट्री कराये वापस लौट रहे हैं.
BREAKING NEWS
रजिस्ट्री कराने में छूट रहे पसीने
रांची: जमीन की रजिस्ट्री कराने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. लोगों के साथ कर्मचारी भी परेशान हैं. रजिस्ट्री के लिए शुक्रवार को 36 डीड आये लेकिन, उनमें से मात्र चार डीड की ही रजिस्ट्री हो सकी. इन चार डीड की रजिस्ट्री करने में कई बार आधार कार्ड का मिलान करना पड़ा. उसके बाद […]
रांची: जमीन की रजिस्ट्री कराने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. लोगों के साथ कर्मचारी भी परेशान हैं. रजिस्ट्री के लिए शुक्रवार को 36 डीड आये लेकिन, उनमें से मात्र चार डीड की ही रजिस्ट्री हो सकी. इन चार डीड की रजिस्ट्री करने में कई बार आधार कार्ड का मिलान करना पड़ा. उसके बाद जो भी डीड आया उसमें खरीदार का आधार सत्यापन हो रहा है, तो बेचने वाले का आधार कार्ड का सत्यापन नहीं हो पा रहा है.
कभी-कभी तो गवाह का भी अाधार कार्ड सत्यापन में विलंब हो रहा है. कर्मचारियों ने बताया कि आधार कार्ड के सत्यापन में फोटो का आना जरूरी है, जो नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर की वजह से भी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement