27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्मिक प्रशासनिक विभाग ने 1150 पदों पर नियुक्ति की अधियाचना वापस ली, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द

रांची: सरकार ने राज्य कर्मचारी आयोग(एसएससी) द्वारा ली गयी स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा रद्द कर दी गयी है. साथ ही कार्मिक प्रशासनिक विभाग ने इससे जुड़े 1150 पदों पर नियुक्त की अधियाचना को वापस ले लिया है. प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने का मुख्य कारण नियमावली में त्रुटि व सभी पदों के लिए एक ही तरह […]

रांची: सरकार ने राज्य कर्मचारी आयोग(एसएससी) द्वारा ली गयी स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा रद्द कर दी गयी है. साथ ही कार्मिक प्रशासनिक विभाग ने इससे जुड़े 1150 पदों पर नियुक्त की अधियाचना को वापस ले लिया है. प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने का मुख्य कारण नियमावली में त्रुटि व सभी पदों के लिए एक ही तरह का प्रश्न होना बताया जा रहा है. सरकार द्वारा नियमावली में संशोधन के बाद नियुक्ति के लिए आयोग को नये सिरे से अधियाचना भेजी जायेगी.
सरकार ने वर्ष 2015 में प्रखंड स्तरीय 1150 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग को अधियाचना भेजी थी. जिन पदों के लिए अधियाचना भेजी गयी थी, उसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित अन्य पद शामिल थे. सरकार की अधियाचना के बाद आयोग ने 21 अगस्त 2016 को प्रारंभिक परीक्षा ली गयी. वही 26 अक्तूबर 2016 को परीक्षाफल प्रकाशित हुआ.

इन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा में करीब दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. नियमावली में त्रुटि की वजह के रिक्तियों के मुकाबले प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर 15 गुना उम्मीदवारों का चयन नहीं हो सका था. मुख्यमंत्री के स्तर पर मामले की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सभी पदों के लिए प्रश्न एक ही जैसे थे. संबंधित पदों की विशेषज्ञता से संबंधित प्रश्न नहीं होने की वजह से कई पदों पर रिक्तियों के मुकाबले 15 गुना(3750) सफल उम्मीदवारों का चयन नहीं हो सका था. इस पद के लिए सिर्फ 1731 आवेदक ही सफल हो पाये थे. मुख्यमंत्री के स्तर पर हुई बैठक में इस समस्या का हल निकालने की कोशिश की गयी. पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रक्रिया शुरू होने का बाद नियम में बदलाव को गलत करार दिया जाने की वजह से सरकार ने प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने का फैसला किया. इस फैसले के आलोक में कार्मिक विभाग ने अधियाचना वापस लेे लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें