साथ ही यहां खेती बारी भी होती है. जिसे देखते हुए इस जमीन को खनन के लिए किसी को लीज पर नहीं दिये जाने को लेकर उन्होंने अंचल कार्यालय के अलावा खनन पदाधिकारी, उपायुक्त, मुख्य सचिव, खनन सचिव, खनन मंत्री व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया था. इसके बावजूद उक्त जमीन को खनन के लिए लीज पर दे दिया गया है.
बताया जा रहा है कि लीजधारी व्यक्ति द्वारा बुधवार को उक्त जमीन पर खनन के लिए भूमि पूजन किया गया. इसके बाद से ही ग्रामीण इसके विरोध में गोलबंद होने लगे हैं.