27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच राह पर कूड़ा फेंक रहे हैं लोग

रांची : वार्ड 31 में न्यू मधुकम, रातू रोड, किशोरगंज, हरमू रोड अथवा शहर में कहीं जाना हो, चूना भट्ठा चौक होकर ही जाना पड़ता है. जहां पूरा रांची शहर स्वच्छता अभियान में जुटा है, वहीं इस चौक के आसपास रहनेवाले लोग बीच सड़क पर ही कचरा फेंकते हैं. चूना भट्ठा चौक पर सुबह से […]

रांची : वार्ड 31 में न्यू मधुकम, रातू रोड, किशोरगंज, हरमू रोड अथवा शहर में कहीं जाना हो, चूना भट्ठा चौक होकर ही जाना पड़ता है. जहां पूरा रांची शहर स्वच्छता अभियान में जुटा है, वहीं इस चौक के आसपास रहनेवाले लोग बीच सड़क पर ही कचरा फेंकते हैं.
चूना भट्ठा चौक पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है. चूंकि यहां कचरा होने की वजह से आवारा पशु जमा हो जाते हैं, इसलिए यहां से गुजरनेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. पास में ही हनुमान मंदिर है. मंदिर जानेवालों को भी कचरा से ही होकर गुजरता है.
होटल वालों से हो रही है परेशानी : स्थानीय निवासियों ने बताया कि चौक पर स्थित एक चाय नाश्ते की होटल से यह कचरा जमा होता है. होटल संचालक तड़के होटल का सारा कचरा बीच सड़क पर फेंक देता है.
कुछ बुद्धिजीवियों ने मना भी किया पर वह नहीं माने. दोना, पत्तल और राख का ढेर हर दिन यहां जमा हो जाता है. स्थिति यह हो गयी है कि राख का अब टीला बन गया है. निगम के कर्मचारी ऊपर ही ऊपर कचरा उठा लेते हैं, जिसके चलते धीरे-धीरे यहां राख का टीला बन गया है. अकसर बाइक या साइकिल वाले यहां गिर जाते हैं. वार्ड 31 की पार्षद आशा देवी हैं, फिलहाल उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
नहीं है डस्टबिन : स्थानीय निवासी जगदीश वर्मा कहते हैं कि पूरे वार्ड 31 में कहीं भी डस्टबिन नहीं है. चूना भट्ठा चौक पर तो कम से कम चार डस्टबिन होने चाहिए. चूंकि यहीं पर लोग सब्जी बाजार भी लगाते हैं. फिर बची हुई सब्जी चौक पर फेंक कर चले जाते हैं. स्थानीय लोगों को भी समझना चाहिए कि मोहल्ले को कैसे साफ-सुथरा रखा जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें