22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी आशीष भाटिया की गवाही दर्ज, कहीं धरना, कहीं निर्माण जाम रही शहर की सड़कें

रांची : राजधानी में लगभग सभी सड़कें और चौक-चौराहे मंगलवार काे जाम रहे. कहीं धरना-प्रदर्शन चल रहा था, तो कहीं सड़क निर्माण चल रहा था. जाम में फंसे लोग व्यवस्था को कोस रहे थे और गाड़ियां धीरे-धीरे सरक रही थीं. नगर निगम में झामुमो की तालाबंदी और डिप्टीपाड़ा रोड में कर्मचारियों के प्रदर्शन चल रहा […]

रांची : राजधानी में लगभग सभी सड़कें और चौक-चौराहे मंगलवार काे जाम रहे. कहीं धरना-प्रदर्शन चल रहा था, तो कहीं सड़क निर्माण चल रहा था. जाम में फंसे लोग व्यवस्था को कोस रहे थे और गाड़ियां धीरे-धीरे सरक रही थीं.

नगर निगम में झामुमो की तालाबंदी और डिप्टीपाड़ा रोड में कर्मचारियों के प्रदर्शन चल रहा था. इस वजह से कचहरी चौक से रेडियम रोड की सड़क दोपहर 12 से तीन बजे तक जाम रही. इसका असर शहीद चौक, मेन रोड और रातू रोड पर भी पड़ा. हर जगह ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम हटाने की जद्दोजहद में लगे हुए थे. कचहरी चौक पर दो पदाधिकारी व आठ सिपाही को जाम हटाने में लगाया गया था. इधर, कांटाटोली-कोकर-बूटी मोड़ रोड में निर्माण कार्य चल रहा है.

इस वजह से मंगलवार को पूरे दिन यह सड़क जाम रही. इस जाम का असर कोकर से लालपुर वाले रास्तेे पर भी पड़ा. इसके अलावा कोकर चौक से लेकर डिस्टलरी पुल और कोकर के साधु मैदान से रिम्स जानेवाले रास्ते में घंटों जाम लगा रहा. बाद में कुछ लोगों के सहयोग से जाम मुक्त कराने का प्रयास किया. वाहनों को एक कतार में किया तब जाकर कुछ राहत मिली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें