28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया, पूर्व मुखिया पर कार्रवाई, पंचायत सचिव होंगे निलंबित

रांची: रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के टाटी पंचायत में विकास कार्यों के लिए दी गयी सरकारी राशि को निजी खाते में रखना मुखिया कुंती देवी और उनके पति सह पूर्व मुखिया रामानंद बेदिया को महंगा पड़ा. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने और […]

रांची: रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के टाटी पंचायत में विकास कार्यों के लिए दी गयी सरकारी राशि को निजी खाते में रखना मुखिया कुंती देवी और उनके पति सह पूर्व मुखिया रामानंद बेदिया को महंगा पड़ा.

मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने और इसके लिए जिम्मेदार पंचायत सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान सात शिकायतों की समीक्षा की गयी. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी भी उपस्थित थे. कोडरमा के पुटो स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक वर्ष से अधिक समय से शौचालय को बंद रखने के कारण शौच के लिए विद्यार्थी बाहर जाने को मजबूर हैं.

श्री बर्णवाल ने इसे गंभीरता से लिया तथा जिले के नोडल पदाधिकारी को स्वयं स्थल निरीक्षण कर बुधवार को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत नेम्हा बाखला की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद भी उनके परिजनों को लंबित राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस शिकायत की समीक्षा के दौरान विभागीय नोडल पदाधिकारी अनुपस्थित थे. श्री बर्णवाल ने इस लापरवाही के लिए उन्हें शो-कॉज करने का निर्देश दिया.

बेहतर प्रदर्शन नहीं करनेवाले ने नोडल पदाधिकारियों पर जतायी नाराजगी
राज्य के 24 जिलों में बेहतर प्रदर्शन नहीं करनेवाले जिले के नोडल पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने फटकार लगायी. उन्होंने गोड्डा, पलामू और हजारीबाग जिले के नोडल पदाधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. इस दौरान पलामू जिले के नोडल पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाह पदाधिकारियों को चिह्नित करते हुए कड़ी कार्रवाई करें, नहीं तो आप पर ही कार्रवाई होगी. नगर विकास विभाग के नोडल पदाधिकारी को भी उनकी लापरवाही के लिए फटकार लगी. उन्हें मंगलवार शाम तक रिपोर्ट देने को कहा गया. श्री बर्णवाल ने कहा कि हर हाल में शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें