रांची : रांची रेल मंडल में गणतंत्र दिवस समारोहों को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को यहां रेलवे के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशांत सिंह के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार की बैठक में गणतंत्र दिवस समारोहों को लेकर रांची रेल मंडल में हाई अलर्ट रखने के निर्देश दिये गये.
उन्होंने बताया कि बैठक में मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, रेल लाइनों, रेलवे के कार्यालयों एवं पार्किंग एरिया आदि का रेलवे पुलिस एवं राजकीय पुलिस द्वारा संयुक्त निरीक्षण करने की बात तय हुई. समझा जाता है कि देश के विभिन्न हिस्सों और विशेषकर पूर्वी भारत में हाल में हुई रेल दुर्घटनाओं में उपद्रवियों का हाथ होने की आशंका के कारण हाई अलर्ट के निर्देश दिये गये हैं.
उन्होंने बताया कि रेलवे के सभी कर्मचारियों को इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं और लोगों पर नजर रखने को कहा गया है साथ ही पब्लिक एड्रेस प्रणाली के माध्यम से जनता को भी लगातार आगाह करने को कहा गया है. किसी को भी कोई संदिग्ध वस्तु मिलने पर पुलिस को 182 नंबर पर डायल कर सूचित करने को कहा गया है.