उनके सफलता का आंकड़ा कितना है. इस संशोधन से एक बड़े तबके को ही लाभ होगा. उद्योग अगर आदिवासी जमीन पर लगता है, तो 51 फीसदी हिस्सेदारी जमीन के मालिक के पास रहेगी, 49 फीसदी दूसरे के पास रहेगी. बिना लोन के तो कोई कारोबार नहीं होगा, ऐसे में जो भी बैंकर्स होगा, वह अगर लोन की राशि नहीं वसूल पायेगा, तो मालिक की जमीन को ही ले लेगा और उसका ऑक्सन कर लेगा, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश में साफ तौर पर लिखा गया है. इसके बाद ट्राइबल की जमीन भी चली जायेगी और उद्योग भी नहीं चलेगा. उसका अस्तित्व ही मिट जायेगा.
Advertisement
सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर खास लॉबी दे रही थी दबाव, नहीं माना
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन के लिए उन पर एक खास लॉबी के लोग दबाव बना रहे थे. पर उन्होंने इसे नहीं माना, क्योंकि यह असंवैधानिक था. उन्होंने इसे टीएसी के पास भेज दिया था और उसकी एक सब-कमेटी भी बना दी थी, जिसके बाद […]
जमशेदपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन के लिए उन पर एक खास लॉबी के लोग दबाव बना रहे थे. पर उन्होंने इसे नहीं माना, क्योंकि यह असंवैधानिक था. उन्होंने इसे टीएसी के पास भेज दिया था और उसकी एक सब-कमेटी भी बना दी थी, जिसके बाद उसे लागू होने नहीं दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार को घोड़ाबांधा स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. वह अखबारों में यह खबर छपने पर कि उनके कार्यकाल में ही सीएनटी और एसपीटी में संशोधन का मसौदा तैयार हुआ था, अपनी बात रख रहे थे.
मैंने नहीं दी मंजूरी : उन्होंने कहा : इस तरह की खबरों को किसी और के माध्यम से लाकर सवाल उठाने और लोगों की आवाज उठानेवालों को ही सवालों में लाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, यह बात सही है. लेकिन यह लोगों को बताने में परहेज किया गया कि हमने उसे मंजूरी नहीं दी. मैंने टीएसी की सबकमेटी बना कर उसमें चर्चा करने को कहा था, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आ पायी है. यह पूछे जाने पर कि कौन सी लॉबी थी, इस पर उन्होंने कहा : जिसे सीएनटी व एसपीटी में संशोधन किये जाने से लाभ मिलनेवाला था.
अर्जुन मुंडा ने कहा : उन दिनों हाइकोर्ट का फैसला आया था. इसमें यह कहा गया था कि ट्राइबल ही नहीं, बल्कि ओबीसी की जमीन भी ट्रांसफर नहीं की जा सकती है. इसके बाद उस पर कोई संशोधन करने का सवाल ही नहीं है. संवैधानिक प्रावधान ट्राइबल या किसी जाति को बचाने के लिए बनायी गयी है, जिसके साथ छेड़छाड़ से लोगों को ही नुकसान पहुंचेगा.
सरकार स्पष्ट करे सीएनटी-एसपीटी संशोधन पर किसे लाभ मिलेगा
अर्जुन मुंडा ने कहा : सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन से किसको लाभ मिला है. इस संशोधन के पहले क्या टीएसी से मंजूरी ली गयी थी. मेरे कार्यकाल में जो सब-कमेटी बनायी गयी थी, उसकी रिपोर्ट क्या आयी थी. अगर रिपोर्ट आयी है, तो क्या थी. उन्होंने बताया : क्या सरकार ने यह स्टडी कराया था कि किसको इस संशोधन से लाभ होगा और कितने ट्राइबल लोगों का आवेदन आया है, जिसमें यह कहा गया है कि वे लोग अपनी जमीन की प्रकृति को बदल कर अपना कारोबार या उद्योग लगाना चाहते हैं. क्या सरकार के पास यह आंकड़ा है कि कितने आदिवासी समुदाय के लोग उद्योग चला रहे हैं.
सरकार का विरोधी नहीं, जनहित में मुद्दा उठा रहा, पार्टी फोरम पर भी कभी चर्चा नहीं हुई
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार का मैं विरोधी नहीं हूं. तमाम समुदाय के लोगों की जनहित में बात उठा रहा हूं, जो उठाता रहूंगा. जहां तक सीएनटी व एसपीटी एक्ट की बात है, तो कभी भी पार्टी की कोर कमेटी या किसी फोरम में इसको लेकर सरकार के स्तर पर चर्चा तक नहीं हुई. कड़िया मुंडा और हमसे या किसी से इस पर कोई चर्चा नहीं हुई, इस कारण पार्टी का विरोध का कोई सवाल ही नहीं है. लेकिन जनहित की बात है तो की जाती रहेगी. इसको लेकर इतनी व्यग्रता क्यों दिखायी जा रही है. ट्राइबल होने के नाते यह मेरा दायित्व भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement