28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शहर के बड़े इलाके में नहीं होगी बिजली आपूर्ति

रांची. राजधानी के बड़े इलाके में मंगलवार को बिजली की आपूर्ति नहीं होगी़ इस दौरान बिजली के पोल काे रंगने का काम किया जायेगा. 33 केवी आरएमसीएच सब-स्टेशन के 11 केवी करमटोली फीडर से दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में रामेश्वरम कॉलोनी, गौतम बुद्ध मार्ग, बरियातू रोड […]

रांची. राजधानी के बड़े इलाके में मंगलवार को बिजली की आपूर्ति नहीं होगी़ इस दौरान बिजली के पोल काे रंगने का काम किया जायेगा. 33 केवी आरएमसीएच सब-स्टेशन के 11 केवी करमटोली फीडर से दिन के 10 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस अवधि में रामेश्वरम कॉलोनी, गौतम बुद्ध मार्ग, बरियातू रोड में बिजली नहीं मिलेगी. वहीं, खेलगांव सब-स्टेशन के 11 केवी नागार्जुन व गाड़ी गांव फीडर से बिजली की आपूर्ति दिन के 10 से शाम चार बजे तक बंद रहेगी.

राजभवन सब-स्टेशन के अपर बाजार फीडर से भी उक्त अवधि में बिजली बंद रहेगी. इस कारण अपर बाजार, मैकी रोड, प्यादा टोली, नागाबाबा खटाल व आसपास का इलाका, सिराजउद्दीन लेन, काली बाबू स्ट्रीट, जयपाल सिंह स्टेडियम के आसपास के इलाके, शहीद चौक से लेकर विकास भवन तक के इलाके, किशोरी यादव चौक में बिजली नहीं मिलेगी. अरगोड़ा सब-स्टेशन के 11 केवी मेन रोड फीडर से दिन के 11 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. इससे कडरू, जामिया नगर, उपकार नगर, सरना टोली में बिजली नहीं रहेगी.

हिनू फीडर से रात 11 से तीन बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी : एयरपोर्ट सब-स्टेशन के 11 केवी हिनू फीडर से मंगलवार की रात 11 से तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी . इस कारण हिनू के इलाके व एयरपोर्ट रोड में बिजली नहीं मिलेगी . वहीं कोकर (ग्रामीण) सबस्टेशन से दिन के 11 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें