Advertisement
अधिकतर निजी स्कूलों में प्रेप व नर्सरी में एडमिशन बंद
रांची : राजधानी के स्कूलों (सीबीएसइ व आइसीएसइ से संबद्ध) में नर्सरी और प्रेप में दाखिला (एडमिशन) बंद हो गया है. डीपीएस, सेक्रेड हर्ट, लॉरेटो कान्वेंट, संत फ्रांसिस स्कूल, संत जेवियर स्कूल, कैराली स्कूल, संत मेरीज स्कूल, डीएवी कपिलदेव, ऑक्सफोर्ड स्कूल व संत अंथोनी में एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. जवाहर विद्या मंदिर […]
रांची : राजधानी के स्कूलों (सीबीएसइ व आइसीएसइ से संबद्ध) में नर्सरी और प्रेप में दाखिला (एडमिशन) बंद हो गया है. डीपीएस, सेक्रेड हर्ट, लॉरेटो कान्वेंट, संत फ्रांसिस स्कूल, संत जेवियर स्कूल, कैराली स्कूल, संत मेरीज स्कूल, डीएवी कपिलदेव, ऑक्सफोर्ड स्कूल व संत अंथोनी में एडमिशन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. जवाहर विद्या मंदिर श्यामली, बिशप वेस्टकॉट स्कूल (ब्वाॅयज एंड गर्ल्स) और समूह के दूसरे स्कूल तथा सुरेंद्र नाथ सेंटीनरी स्कूल में बच्चों के दाखिले शुरू हो गये हैं. कुछ स्कूलों के नोटिस बोर्ड और गेट पर ही यह सूचना चिपका दी गयी है कि दाखिले की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. आप किसी तरह की पैरवी न करें.
पिछले साल नवंबर में ही शुरू हुई थी फाॅर्म भरने की प्रक्रिया : निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर नवंबर 2016 से ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. स्कूलों ने तय सीटों के अनुरूप एडमिशन फाॅर्म और अभिभावकों का साक्षात्कार पूरा कर लिया था. दिसंबर के पहले सप्ताह में व कुछ स्कूलों ने इस माह दाखिले से संबंधित सूची जारी कर एडमिशन लेने का आदेश चिपका दिया है.
जनवरी में सूची जारी करनेवाले स्कूल : इस माह सूची जारी करनेवाले आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में दाखिला शुरू हो गया है. इनमें टेंडर हर्ट स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर, लेडी केसी राय मेमोरियल स्कूल, जेके इंटरनेशनल, जीएनएच स्कूल, शारदा ग्लोबल, सच्चिदानंद ज्ञान भारती मॉडल स्कूल व गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement