रांची: विधानसभा के अंदर दूसरे सत्र में अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन विभाग का प्रतिवेदन नहीं होने के कारण सदन को 10 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा. दूसरा सत्र शुरू होने के बाद माले विधायक विनोद सिंह ने विभागीय प्रतिवेदन नहीं होने का मामला उठाया.
इसका समर्थन करते हुए सीपी सिंह ने कहा कि जब प्रतिवेदन ही नहीं है, तो सदन स्थगित किया जाये. जब तक किताब नहीं मिलेगी, बहस नहीं हो सकती है. संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी अपने सदस्यों पर नाराजगी जतायी.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने सदन 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. सदन को उन्होंने जानकारी दी कि खाद्य आपूर्ति और आपदा विभाग का विभागीय प्रतिवेदन तैयार नहीं है. सदन की सहमति के बाद 26 फरवरी को दोनों विभागों के बजट पर बहस कराने का निर्णय लिया गया.