Advertisement
स्वच्छ सर्वेक्षण का जायजा लेने आज शहर पहुंचेगी केंद्र की टीम
रांची: केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 के तहत राजधानी रांची की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को केंद्र सरकार की टीम रांची पहुंचेगी. टीम तीन दिनों तक राजधानी में ही रुकेगी और शहर के विभिन्न स्थलों का दौरा करेगी. साथ ही लोगों से स्वच्छता से जुड़े हुए कई प्रकार के सवाल […]
रांची: केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 के तहत राजधानी रांची की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को केंद्र सरकार की टीम रांची पहुंचेगी. टीम तीन दिनों तक राजधानी में ही रुकेगी और शहर के विभिन्न स्थलों का दौरा करेगी. साथ ही लोगों से स्वच्छता से जुड़े हुए कई प्रकार के सवाल भी करेगी.
टीम के सदस्य इस दौरान शहर के सफाई व्यवस्था सहित नाली व शौचालयों के स्थिति का भी जायजा लेंगे. केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने निगम के सिटी मैनेजरों के लिए कई प्रकार के दिशा निर्देश दिया है. श्री कुमार ने सिटी मैनेजरों के टीम बना कर उन्हें केंद्रीय टीम को इस सर्वेक्षण के लिए जरूरी सभी प्रकार के कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. कागजात उपलब्ध हो जाने के बाद केंद्र की यह टीम वस्तुस्थिति देखने के लिए कई मोहल्लों व चौक-चौराहों का भी दौरा करेगी.
जनता से सवाल पूछेगी केंद्र की टीम : राजधानी में तीन दिनों के प्रवास के दौरान टीम के सदस्य शहरवासियों से साफ-सफाई से जुड़े हुए कई सवाल पूछेंगे. इन सवालों का जवाब देने पर राजधानी को 450 अंक मिलेंगे. वहीं, लोगों से गलत जवाब मिलने पर इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है.
टीम को उपलब्ध कराये 1000 लाेगों के फोन नंबर : आम जनता से फीडबैक लिये जाने को लेकर नगर निगम द्वारा 1000 लोगों के फोन नंबर भी केंद्र की टीम को उपलब्ध कराये गये हैं. इन नंबरों में से कुछ चुनिंदा लोगों से फोन पर संपर्क कर शहर के स्वच्छता से जुड़े हुए कई बिंदुओं की जानकारी लेगी.
2000 अंकों की है यह प्रतियोगिता
केंद्र सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में प्रतियोगिता कुल 2000 अंकाें की है, जो नगर निकायों को उनके कार्यों के आधार पर दिये जायेंगे. इसके तहत 900 नंबर नगर निगम द्वारा की जा रही सफाई और कचरे के निष्पादन पर मिलेगा. इसके अलावा 500 नंबर केंद्र सरकार द्वारा चुनी गयी एजेंसी क्यूसीआइ के सर्वे के आधार पर मिलेगा. 450 नंबर पब्लिक फीडबैक और 150 अंक स्वच्छता एप के डाउनलोड करने पर दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement