गढ़वा. एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही है, वही दो बेटी को जन्म देने के कारण पति द्वारा छोड़ दी गयी महिला ज्योति देवी ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की धमकी दी है़ जिले की मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र निवासी ज्योति देवी के पति सुजीत कुमार अनगड़ा स्थित भूमिगत खदान में कार्यरत थे़.
वर्ष 2005 में जब ज्योति ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, तो उसके पति सुजीत ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मारपीट करते हुए मरणासन्न स्थिति में फेंक दिया. इसकी प्राथमिकी हजारीबाग थाना में दर्ज की गयी थी़.
तब से दो नाबालिग बेटियों को लेकर ज्योति देवी अधिकारियों के पास न्याय के लिए चक्कर लगा रही है़, लेकिन उसकी सुननेवाला कोई नहीं है़ मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में अपनी पुत्री के साथ न्याय के लिए आवेदन लेकर पहुंची. ज्योति ने बताया कि उसके पति 2009 में ही उसे घर से निकाल चुके हैं.