Advertisement
दाे डिग्री चढ़ा पारा, ठंड से थोड़ी राहत
रांची: जैसी की उम्मीद थी, मकर संक्रांति के बाद राजधानी का मौसम करवट लेने लगा है. सोमवार को धूप में थोड़ी गरमी का एहसास हुआ, जिससे राजधानीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. रात का तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री […]
रांची: जैसी की उम्मीद थी, मकर संक्रांति के बाद राजधानी का मौसम करवट लेने लगा है. सोमवार को धूप में थोड़ी गरमी का एहसास हुआ, जिससे राजधानीवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. रात का तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है.
इधर, सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया. रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया था. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि राज्य के कई जिलों में शीतलहरी का असर रहा है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान डालटनगंज में (5.9 डिग्री सेल्सियस) रिकार्ड किया गया. विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि राजधानी में दो दिनों तक अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान आठ-नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बीएयू स्थित मौसम विज्ञान विभाग का दावा
बीएयू स्थित मौसम विज्ञान विभाग ने दावा किया है कि सोमवार को कांके में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रविवार को कांके का न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री दर्ज हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement