एयरपोर्ट पर दिखी दीवानगी
शानदार है रांची का मौसम
रांची : फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम रविवार को रांची पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर जॉन अब्राहम की एक झलक पाने के लिए फैंस उतावले हो रहे थे. कोई हाथ में कागज-पेन लेकर ऑटोग्राफ के लिए उनसे निवेदन कर रहा था, तो कोई साथ में फोटो खिंचवाने के लिए. वहीं टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर और बाहर दर्जनों लोग मोबाइल से जॉन की तसवीर खींच रहे थे.
जॉन ने भी लोगों को निराश नहीं किया और ऑटोग्राफ देने के अलावा फोटो भी खिंचवाये. फैंस की दीवानगी के कारण जॉन टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर 10 मिनट तक घूमते रहे. बाद में रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों के बात करते हुए जॉन ने कहा कि वह अपनी टीम दिल्ली वेब राइडर्स का मैच देखने और उत्साह बढ़ाने के लिए आये हैं. रांची का मौसम बहुत सुहाना और शानदार है. यहां हॉकी पसंद करनेवालों की कमी नहीं है.