दीवार गि रने से घर मेंरखा पूरा सामान बरबाद हो गया. इसके बाद हाथीअगुस्टी न एक्का के घेरा को तोड़ कर निक ला और आरसी बालक मध्य वि द्यालय के घेरा, अपोलि ना तिर् की, जोर्ज कुजूर, अजय कुजूर, सबि यल तिर् की के घेरा को ध्वस्त कर दिया़ तीन घंटे तक हाथी उत्पा त मचाता रहा. इसके बाद हाथी जामटोली होते हुए चटकपुर के हेरमन ति ग्गा के घर को ध्वस्त कर पांच बोरा धान खा गया. घर में 13 वर्षी य मीरा ति ग्गा सोयी हुई थी. घर की दीवार गि रते देख कर वह भाग कर जान बचायी. उसके बाद पात्रिक मि ंज के घर को भी ध्वस्त कर दिया.
Advertisement
बेकाबू हाथी ने तोड़े 11 घर, दहशत
जारी (गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के गांवों में बीते चार दिनों से हाथी उत्पा त मचा रहा है. ग्रामीण दहशत में हैं. हाथी के डर से नवाटोली व चटकपुर गांव के लोग रात में जाग रहे हैं. इन दोनों गांवों में शुक्रवार को हाथी ने 11 ग्रामीणों के घर व घेराबंदी को तोड़ […]
जारी (गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के गांवों में बीते चार दिनों से हाथी उत्पा त मचा रहा है. ग्रामीण दहशत में हैं. हाथी के डर से नवाटोली व चटकपुर गांव के लोग रात में जाग रहे हैं. इन दोनों गांवों में शुक्रवार को हाथी ने 11 ग्रामीणों के घर व घेराबंदी को तोड़ दिया. घर में रखे भारी मात्रा में अनाज खा गया. खलि हान काे बरबाद कर दिया. गांव के ही वृद्ध जगन तिर् की कोहाथी ने मारने के लि ए दौड़ा या. लेकि न उन्होंने कि सीप्रकार भाग कर जान बचायी.बताया जा रहा है कि शुक्रवाररात 8.30 बजे एक हाथी भीखमपुर नवाटोली केसुनील तिर् की, अथनस तिर् की व अदरीना ति ग्गाके घर को ध्वस्त कर दिया.
प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने जाना हाल : बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दिलीप बड़ा ईक ने घटना की सूचना पर प्रभावित गांव पहुंचे. हाथी द्वारा कि ये गये नुकसान को देखा. उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन से बात कर मुआवजा दिलाया जायेगा.
भरनो में भी हाथियों ने मचाया उत्पात: प्रखंड के करंजटोली गांव में शुक्रवार रात हाथि यों ने कि सान बसुवा उरांव व कुंजा उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया. सुबह तीन बजे तीन हाथी गांव में घुस गये. करंजटोली में उत्पा त मचाने के बाद अमलि या जंगल में घुस गये. हाथी द्वारा घर तोड़े जाने के बाद दोनों प्रभावि त परिवार के लोग बेघर हो गये हैं. इस ठंड में दूसरे लोगों के घर में आश्रय लि ये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement