28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 लाख श्रद्धालु पहुंचे सागरदीप

गंगासागर से विकास गुप्ता गंगासागर में आस्था की डुबकी लगाने शुक्रवार शाम तक तकरीबन 12 लाख श्रद्धालु सागरदीप में पहुंच गये हैं. राज्य के पंचायतमंत्री सुब्रत मुखर्जी ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ लोग रास्ते में हैं, शनिवार दोपहर तक और तीन लाख के करीब श्रद्धालु गंगासागर मेले […]

गंगासागर से विकास गुप्ता
गंगासागर में आस्था की डुबकी लगाने शुक्रवार शाम तक तकरीबन 12 लाख श्रद्धालु सागरदीप में पहुंच गये हैं. राज्य के पंचायतमंत्री सुब्रत मुखर्जी ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कुछ लोग रास्ते में हैं, शनिवार दोपहर तक और तीन लाख के करीब श्रद्धालु गंगासागर मेले में पहुंच जायेंगे. मौके पर सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि मेला प्रांगण में अब तक कोई भी अनचाही घटना नहीं घटी है. सभी कार्य सुचारू रुप से चल रहा है. किसी भी श्रद्धालु के तबीयत बिगड़ने की भी खबर नहीं है. छोटे-मोटे बीमारी का प्राथमिक उपचार कर लोगों को स्वस्थ कर दिया जा रहा है. मौके पर राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चटर्जी ने बताया कि मेला प्रांगण में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है. कहीं भी बिजली जाने की खबर नहीं है. मेला प्रांगण में स्वेच्छासेवक 24 घंटे निस्वार्थ भाव से सेवाकार्य कर रहे हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी टीम को तैयार रहने को कहा गया है. किसी भी समस्या मिलने पर तुरंत उन्हें समाधान किया जा रहा है.
आज सुबह 5.48 से स्नान का मुहूर्त : प्रमुख महंत
मकर शंक्रांति के दिन शनिवार सुबह 5.48 बजे से लेकर रविवार सुबह छह बजे तक स्नान का मुहूर्त है. कपिलमुनि मंदिर के प्रमुख महंत श्री ज्ञानदास जी महाराज ने बताया कि सूर्य शनिवार दोपहर 1.48 बजे से मकर राशि में प्रवेश करेगा. इसके कारण दोपहर 1.48 के बाद भी स्नान करने का सबसे पुण्य मुहूर्त है. जो कि रविवार सुबह छह बजे तक रहेगा. लेकिन इसके छह घंटे पहले से स्नान करने का मुहूर्त शुरु हो जाता है. उन्होंने कहा कि वह मंदिर के अन्य पुरोहित के साथ शनिवार शाम चार बजे सागरदीप में गंगा में डुबकी लगायेंगे. सागरमेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वस्थ घर पहुंचने की मंगलकामना उन्होंने की.
मेला परिसर से 33 लोगों को किया गया गिरफ्तार : मेला प्रांगण से पुलिस की टीम ने गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार शाम तक कुल 33 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 17 मोबाइल फोन व कुछ नगदी रुपये बरामद किये गये हैं. सभी मेला प्रांगण में श्रद्धालुओं से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे. इसके अलावा मेला प्रांगण में लापता हुए कुल 752 लोगों में से 700 लोगों को परिवार से मिला दिया गया है. बाकी को मिलाने की कोशिश जारी है.

सांझी लाेहड़ी पर गिद्दा और भांगड़ा की रही धूम
पंजाबी हिंदू बिरादरी की आेर से शुक्रवार को सांझी लोहड़ी मनायी गयी. ओवर ब्रिज के समीप बिरादरी भवन के समीप लोहड़ी बिरादरी के वरिष्ठ सदस्य मदन सेन कुजारा प्रज्वलित किया. उन्होंने अग्नि लोभ को रेवड़ी, मकई का लावा सहित अन्य सामग्री अर्पित की. इसके बाद उन्होंने पूरे महापरिवार के सदस्यों के मनोकामना के लिए प्रार्थना की. उसके बाद अन्य सदस्यों की ओर से तिल, मूंगफली, मकई का लावा अग्नि को समर्पित किया.
इस कार्यक्रम के बाद गिद्दा और भांगड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने खूब मस्ती की. इसके बाद बिरादरी सहित अन्य लोगों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था की गयी थी, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष राजेश खन्ना, रनदीप आनंद, सुधीर उग्गल, अरुण चावला, राजेश मेहरा, अशोक माकंद, विनोद माकंद, रवि पराशर, विजय, आशिष भाटिया, पूर्व अध्यक्ष मुकुल तनेजा, बबीता खन्ना,पूनम आनंद, पूनम माकंद, नीलू मेहरा, सहित अन्य का सहयोग रहा़

इससे हले पंजाबी हिंदू बिरादीर की ओर से गुरु पर्व के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा का स्वागत किया गया, जिसमें इसमें समाज के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
अपर बाजार में मनायी सांझी लोहड़ी
रांची नागरिक समिति की ओर से अपर बाजार में सांझी लोहड़ी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामटहल चौधरी उपस्थित थे. पूजा-अर्चना के बाद लोहड़ी का पुग्गा जलाया गया. इसके बाद उसमें रेवड़ी, बादाम, गुड़, मकई का लावा सहित चीजें डाली गयी और सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की गयी. इसके बाद लोगों ने भांगड़ा और गिद्दा का आनंद लिया. उपस्थित लोगों के बीच तिल, रेवड़ी आदि वितरित की गयी. कार्यक्रम में श्री चौधरी ने कहा कि पिछले कई दशकों से इसका आयोजन होते आ रहा है. इसकी शुरुआत स्व अशोक नागपाल ने की थी. कार्यक्रम में झारखंड चैंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, राकेश जैन, कमल जैन, राहुल मारू, शिवशंकर साबू, सुभाष, जगदीश, महावीर, कुलदीप सिंह दीपक, शेलेश नागपाल, प्रतुल शाहदेव, राजेंद्र सरावगी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें