Advertisement
नहीं बना स्थानीय प्रमाण पत्र, तो युवती ने राजस्व कर्मचारी को पीटा
अनगड़ा: स्थानीय प्रमाणपत्र बनने में देरी होने से आक्रोशित युवती ने अनगड़ा अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी परशुराम केरकेट्टा की सरेआम पिटाई कर दी. युवती का नाम सोनिया लकड़ा है और वह बोंगईबेड़ा की रहनेवाली है. बताया गया कि सोनिया को बीएड में नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए स्थानीय प्रमाणपत्र की जरूरत थी. उसने […]
अनगड़ा: स्थानीय प्रमाणपत्र बनने में देरी होने से आक्रोशित युवती ने अनगड़ा अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी परशुराम केरकेट्टा की सरेआम पिटाई कर दी. युवती का नाम सोनिया लकड़ा है और वह बोंगईबेड़ा की रहनेवाली है.
बताया गया कि सोनिया को बीएड में नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए स्थानीय प्रमाणपत्र की जरूरत थी. उसने 16 दिसंबर 2016 को स्थानीय प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रज्ञा केंद्र में आवेदन अपलोड कराया था. आवेदन जमा करने से पूर्व भी संबंधित प्रपत्र भरने के लिए उसने एक सप्ताह तक अंचल कार्यालय में भागदौड़ की थी. 22 दिसंबर को उसके आवेदन को पहचान पत्र संलग्न करने की बात को लेकर राजस्व कर्मचारी ने अपने लॉगिन से बैक टू सिटीजन कर दिया. छह जनवरी 2017 को पहचान पत्र संलग्न किया गया. पुन: 11 जनवरी को वंशावली की मांग को लेकर आवेदन बैक टू सिटीजन कर दिया गया.
वंशावली देने के बाद भी आवेदन अग्रसारित नहीं करने पर हुई नाराज : शुक्रवार को युवती ने प्रज्ञा केंद्र में वंशावली संलग्न कराया और इसे अग्रसारित कराने के लिए अंचल कार्यालय पहुंची. युवती ने बताया कि राजस्व कर्मचारी ने इसे अग्रसारित करने से इनकार कर दिया. तब उसने प्रमुख अनीता गाड़ी के समक्ष अपनी समस्या रखी. प्रमुख के बुलाने पर भी कर्मचारी उनके कक्ष में नहीं आया. इसके बाद सोनिया कर्मचारी के पास गयी अौर टेबल पर रखे रूल से उसकी पिटाई शुरू कर दी. युवती ने टेबल पर रखे कागजात भी नीचे फेंक दिये और जम कर हंगामा किया.
विवाद के बाद अंचल कर्मियों ने की कलमबंद हड़ताल : सहकर्मी की पिटाई होते देख कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मियों ने बीच बचाव किया. इसके बाद अंचल कर्मियों ने कलमबंद हड़ताल कर दी. पुलिस भी अंचल कार्यालय पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ जेके मिश्रा, बीडीओ संध्या मुंडू, प्रमुख अनीता गाड़ी व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों को समझाया. सोनिया ने मारपीट के लिए लिखित रूप से माफी मांगी. इसके बाद कामकाज सामान्य हो पाया. सीओ ने आश्वासन दिया कि सोनिया को जल्द ही आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत करा दिया जायेगा. इधर हंगामे के बाद प्रखंड मुख्यालय पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता जगन लिंडा व झामुमो नेता ने अंचल व राजस्व कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाये.
आज ही मेरे लॉगिन में आया था आवेदन
मैं बीच में कई दिन छुट्टी में था. वंशावली संलग्न कर आज ही सोनिया का आवेदन मेरे लॉगिन में आया था, जिसकी जांच कर शाम तक उसे अग्रसारित करने वाला था, लेकिन युवती ने हंगामा कर दिया.
परशुराम केरकेट्टा, राजस्व कर्मचारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement