रांची: झारखंड संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ के तत्वावधान में स्थायी संबद्धता प्राप्त 55 डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों ने शनिवार को दिन के लगभग नौ बजे रातू रोड स्थित वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के आवास का घेराव किया. आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिक्षकों को रोकने का प्रयास किया. लगभग ढाई घंटे तक घेराव कार्यक्रम चला.
वित्त मंत्री श्री सिंह ने प्रदर्शनकारी शिक्षकों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि कॉलेजों को घाटानुदान देने के संबंध में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से बातचीत हुई है. सहमति बन गयी है. उन्होंने आंदोलन वापस लेने का अनुरोध किया. महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घाटानुदान से काम नहीं चलेगा. विधानसभा में की गयी घोषणा के अनुसार कॉलेजों का अंगीभूतीकरण करना होगा. उसके लिए नीति लागू की जाये. वार्ता के बाद प्रदर्शनकारी वापस राजभवन के पास अनशन स्थल पर लौट गये.
महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व किया. इस अवसर पर किरण चौधरी, अरविंद कुमार, डीके चौधरी, उदय प्रताप सिंह, राज श्रीवास्तव, एके सिंह झा, पीके सिंह, नरेंद्र पाठक, प्रो मजीद नदीम, विनोद कुमार द्विवेदी व महावीर प्रसाद कुशवाहा, चौठी उरांव, नीतू मिंज, वीरेंद्र कुमार, उदय शंकर सिंह, प्रो विजय दुबे, लाल बहादुर प्रसाद सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे. कॉलेजों में शनिवार को हड़ताल का 69 वां दिन था. जबकि क्रमिक आमरण अनशन का शनिवार को 16वां दिन रहा. 16 दिसंबर से ये हड़ताल पर हैं. अनशन पर बैठे प्रो सकेंद्र मिस्त्री की तबीयत रात में बिगड़ने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इसके बावजूद मुकुल प्रसाद सिंह व अन्य शिक्षकों का अनशन जारी है.
शिक्षा मंत्री से भी वार्ता
बाद में शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने भी महासंघ के प्रतिनिधियों से विधानसभा परिसर में बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता हुई. उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा. मंत्री का भतीजा दुर्घटना घायल है, अत: वे शीघ्र ही चली गयीं.