आरंभिक जांच में किसी की संलिप्तता पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने दीपक की प्रेमिका और उसकी सहेली से पूछताछ करने का निर्णय लिया है. दोनों से पूछताछ का निर्देश भी केस के अनुसंधानक को दिया गया है. पुलिस मामले में एफएसएल रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले सात दिसंबर को दीपक सिंह की मौत सिर में गोली लगने से हुई थी. उसकी प्रेमिका ने बताया था कि दीपक उससे भाग कर शादी करना चाहता था. उसनेे ऐसा करने से इनकार किया. तब दीपक सिंह ने खुद गोली मार ली.
Advertisement
पुलिस को प्रेमिका और उसके मां-भाई पर संदेह, जांच का आदेश
रांची: डुमरदगा स्थित स्काइशिप मेरीन इंस्टीट्यूट के संचालक दीपक कुमार सिंह की हत्या के पीछे पुलिस को उसकी प्रेमिका, प्रेमिका की मां और भाई पर संदेह है. इसलिए तीनों की संलिप्तता पर गहराई से जांच का आदेश सदर डीएसपी ने मंगलवार को केस के अनुसंधानक को दिया है. पुलिस की आरंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार […]
रांची: डुमरदगा स्थित स्काइशिप मेरीन इंस्टीट्यूट के संचालक दीपक कुमार सिंह की हत्या के पीछे पुलिस को उसकी प्रेमिका, प्रेमिका की मां और भाई पर संदेह है. इसलिए तीनों की संलिप्तता पर गहराई से जांच का आदेश सदर डीएसपी ने मंगलवार को केस के अनुसंधानक को दिया है. पुलिस की आरंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार घटना का गवाह रोहित महतो, दीपक के यहां कुक का काम करता था.
उसके बयान से स्पष्ट है कि प्रेमिका अपनी एक सहेली के साथ दीपक के घर में काफी देर तक रही. प्रेमिका की मां और भाई भी करीब दो से तीन बजे के बीच आये और फिर चले गये. इसके बाद ही रोहित महतो को शक हुआ. रोहित ने नीचे जाकर कमरे में देखा, तब दीपक सिंह फर्श पर पड़ा हुआ था. उसके सिर से खून निकल रहा था. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इससे स्पष्ट है कि दीपक की प्रेमिका और उसके घरवालों को घटना की जानकारी पहले से थी.
आरंभिक जांच में किसी की संलिप्तता पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने दीपक की प्रेमिका और उसकी सहेली से पूछताछ करने का निर्णय लिया है. दोनों से पूछताछ का निर्देश भी केस के अनुसंधानक को दिया गया है. पुलिस मामले में एफएसएल रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले सात दिसंबर को दीपक सिंह की मौत सिर में गोली लगने से हुई थी. उसकी प्रेमिका ने बताया था कि दीपक उससे भाग कर शादी करना चाहता था. उसनेे ऐसा करने से इनकार किया. तब दीपक सिंह ने खुद गोली मार ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement