नामकुम: थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के जामचुआं में सोमवार की देर शाम क्रशर के दो मजदूरों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सरवल निवासी बिजला मुंडा व हुंवागहातु के बहादुर लोहरा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गयी.
इसी बीच बहादुर ने क्रशर के पास पड़े लोहे के रॉड से बिजला के सिर पर वार कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, शोर-शराबा सुन कर दूसरे मजदूर वहां पहुंचे व बिजला को गंभीर हालत में देख उसे रिम्स पहुंचाया. जख्म गहरा होने तथा अत्यधिक रक्तस्राव के कारण बिजला ने रिम्स में दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. आरोपी बहादुर लोहरा घटना के बाद से फरार है.