13 जनवरी को उम्मीदवारों के साथ बैठक होगी. 22 जनवरी को हरमू ईदगाह मैदान में सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा, जिसका समापन शाम चार बजे होगा. इसी दिन मतदान की गिनती अौर देर शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव संयोजक हसीब अख्तर ने कहा है कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है तय समय के अनुसार ही सब कुछ होगा. चुनाव चिह्न के आवंटन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. पदाधिकारियों की संख्या काफी कम है. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है.
Advertisement
अंजुमन चुनाव: उम्मीदवारों के फॉर्म की स्क्रूटनी का काम पूरा, पदाधिकारियों को मिलेंगे उनकी पसंद के चुनाव चिह्न
रांची : अंजुमन इसलामिया चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार पदाधिकारियों को उनकी पसंद का चुनाव चिह्न दिया जायेगा. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों को किताब, केला, हार, टोपी, नारियल, जहाज, हॉकी, बैट बॉल, हेलमेट, सिलाई मशीन, चापानल सहित अन्य कुछ चुनाव चिह्न दिये जायेंगे. यदि चुनाव चिह्न को लेकर कोई विवाद नहीं […]
रांची : अंजुमन इसलामिया चुनाव के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार पदाधिकारियों को उनकी पसंद का चुनाव चिह्न दिया जायेगा. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों को किताब, केला, हार, टोपी, नारियल, जहाज, हॉकी, बैट बॉल, हेलमेट, सिलाई मशीन, चापानल सहित अन्य कुछ चुनाव चिह्न दिये जायेंगे. यदि चुनाव चिह्न को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ, तो सबको उनकी पसंद के अनुसार ही चुनाव चिह्न दिया जायेगा. यदि विवाद हुआ, तो लॉटरी अथवा स्वयं विवेक के आधार पर चुनाव चिह्न का आवंटन होगा. चुनाव चिह्न लेने के लिए उम्मीदवारों को गुरुवार को दिन के 11 बजे अंजुमन कार्यालय में बुलाया गया है.
उधर, चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा भरे गये फाॅर्म की स्क्रूटनी का काम सोमवार को पूरा कर लिया गया है. मंगलवार को दिन के 11 बजे के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी.
बैठकों का दौर जारी
उधर, चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों की बैठक जारी है. सभी विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं अौर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसके लिए उम्मीदवार न सिर्फ अपने स्तर पर बल्कि आसपास के लोगों के अलावा अन्य लोगों का सहयोग ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement