19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों को दिया जानेवाला हर सम्मान छोटा : सुदेश

रांची : पूर्व उप मुख्यमंत्री और आजसू नेता सुदेश कुमार महतो ने कहा कि शहीदों को हम कितना भी बड़ा सम्मान दे, लेकिन उनकी शहादत के सामने हर सम्मान छोटा है. शहीदों की शहादत अतुल्य है. यह हमारी जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें. हमें यह जानना […]

रांची : पूर्व उप मुख्यमंत्री और आजसू नेता सुदेश कुमार महतो ने कहा कि शहीदों को हम कितना भी बड़ा सम्मान दे, लेकिन उनकी शहादत के सामने हर सम्मान छोटा है. शहीदों की शहादत अतुल्य है. यह हमारी जिम्मेवारी है कि हम उनके संघर्ष, आदर्श और बलिदान को व्यर्थ न जाने दें.
हमें यह जानना बेहद जरूरी है कि जिन लोगों ने हमारे लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उनका इतिहास क्या है? श्री महतो और मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी रविवार अमर शहीद शेख भिखारी और शहीद टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस के मौके चुटुपाली घाटी के शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस मौके पर रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जिप सदस्य ओरमांझी रीना केरकेट्टा, सरिता देवी, जिप सदस्य कांके मुजिबुर रहमान, दिगंबर महतो, राजेश महतो, मुनचुन राय, डब्लू महतो, पूर्व कैबिनेट मंत्री अकलू राम महतो, मिथिलेश सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि दी़
रांची. राजद रांची जिला की ओर से शहीद शेख भिखारी व शहीद टिकैत उमरांव सिंह के शहादत दिवस पर कर्बला चौक स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिलाध्यक्ष आबिद अली ने कहा कि शहीदों की शहादत को पूरा देश सलाम करता है. इनकी शहादत राज्य के लिए प्रेरणादायक है. राज्य में शहीदों के परिजनों को उचित सम्मान नहीं मिला है. अाज भी कई शहीद स्थल उपेक्षित हैं.
उन्होंने सरकार से शहीद स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने, शहीद मीनार बनाने व शहीदों की वीर गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल करने का आग्रह किया है. मौके पर राज कुमार यादव, तनवीर हसन अफरोज आलम, प्रणव कुमार बबलू, अयूब अंसारी, मो औरंगजेब अालम, चंद्रशेखर भगत, अवधेश पाल, संतोष प्रसाद, अरुण यादव, अर्जुन यादव, मोहन प्रसाद, मनोज अग्रवाल, अशफाक आलम, नौशाद आलम, पंकज कुमार जायसवाल, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें