Advertisement
नगर विकास मंत्री ने लिया क्षतिग्रस्त सड़क का जायजा
रांची : विराज नगर मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाये जाने के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त किये जाने की शिकायत पर रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मोहल्ले का दौरा किया. मुहल्ले के लोगों ने मंत्री को बताया कि विराज नगर की गलियों में पाइप लाइन बिछाने के क्रम में सड़कों को क्षतिग्रस्त कर […]
रांची : विराज नगर मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाये जाने के दौरान सड़क को क्षतिग्रस्त किये जाने की शिकायत पर रविवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मोहल्ले का दौरा किया. मुहल्ले के लोगों ने मंत्री को बताया कि विराज नगर की गलियों में पाइप लाइन बिछाने के क्रम में सड़कों को क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया गया है. टूटी-फूटी सड़क एवं गड्ढा रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
निरीक्षण के बाद मंत्री ने कहा : जिस संवेदक द्वारा पाइप लाइन बिछाने के क्रम में सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, उस संवेदक को ही क्षतिग्रस्त सड़क बनानी पड़ेगी. अगर संवेदक सड़क नहीं बनाता है, तो मैं पुन: आपके मुहल्ले में क्षतिग्रस्त सड़कों की वस्तुस्थिति देखने आऊंगा. मौके पर मुन्ना गुप्ता, विजय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद, विनोद केरकेट्टा, सुनील कुमार सिंह, चंदन मांझी, जनार्दन साव, रंजन गुप्ता, आरपी वर्मा, दिलीप केरकेट्टा, रामदास राम, रंजीत प्रसाद, मुकेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement