27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग, बनाया मुर्गा

शिकायत. जूनियर ने सीनियर छात्रों पर लगाया आरोप, कहा : सुबह साढ़े चार बजे हॉस्टल में हुई रैगिंग रांची : रिम्स में सीनियर छात्राें द्वारा जूनियर छात्रों से रैगिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्राें ने शनिवार को निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से इसकी लिखित शिकायत की. छात्रों ने कहा कि शनिवार की […]

शिकायत. जूनियर ने सीनियर छात्रों पर लगाया आरोप, कहा : सुबह साढ़े चार बजे हॉस्टल में हुई रैगिंग

रांची : रिम्स में सीनियर छात्राें द्वारा जूनियर छात्रों से रैगिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्राें ने शनिवार को निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से इसकी लिखित शिकायत की. छात्रों ने कहा कि शनिवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे वर्ष 2011 व 2014 बैच के सीनियर छात्रों ने हमें बुलाया और मुर्गा बनाया. सीनियर छात्रों ने उन्हें धमकी दी कि इस बात की जानकारी प्रबंधन तक नहीं पहुंचनी चाहिए. इधर, निदेशक से शिकायत करने गये जूनियर छात्रों को आश्वस्त किया गया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इधर, रैगिंग की शिकायत मिलने पर रिम्स निदेशक ने सभी विभागाध्यक्षों और एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों की बैठक बुलायी. मामले की जांच के लिए डॉ विवेक कश्यप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया़ टीम को सोमवार तक जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. डॉ विवेक कश्यप के अनुसार सीनियर छात्राें ने बताया कि सरस्वती पूजा का आयोजन होना है,
इसलिए जूनियर छात्रों से ड्यूटी बांटने की बात कही गयी है. किसी छात्र के साथ रैगिंग नहीं हुई है. डॉ कश्यप ने बताया कि अगले दिन जूनियर छात्राें का पक्ष लिया जायेगा, इसके बाद सोमवार को रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी जायेगी.
रिम्स निदेशक से की सीनियर छात्रों की लिखित शिकायत, जांच के लिए बनायी गयी तीन सदस्यीय टीम
एमसीअाइ रूल के तहत होगी कार्रवाई
कॉलेज कैंपस में अनुशासन तोड़नेवाले विद्यार्थियों के साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अनुशासन तोड़ने से रिम्स की छवि खराब होती है, इसलिए ऐसे छात्रों पर कार्रवाई होगी़ विद्यार्थियों के अभिभावकों को पत्र भेज कर बताया जायेगा कि उनके बच्चे कैसा व्यवहार कर रहे हैं. इसके अलावा चरित्र प्रमाण पत्र पर लाल स्याही से यह अंकित भी किया जायेगा कि कॉलेज में उनका व्यवहार कैसा है.
पेट्रोलिंग करने का आग्रह
रिम्स निदेशक ने अस्पताल एवं हॉस्टल परिसर में पेट्राेलिंग का आग्रह बरियातू थाना से किया है. थाना को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि पुलिस की गश्त होने से अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर रोक लगेगी और छात्रों में भय भी रहेगा.
अनुशासन का उल्लंघन हुआ है, तो होगी कार्रवाई
जूनियर छात्रों ने रैगिंग की लिखित शिकायत की है, जो वर्ष 2015 बैच के छात्र हैं. नये बैच के छात्रों के आये हुए भी आठ माह हो चुके हैं. इसके बावजूद जो भी अनुशासन का उल्लंघन करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. अभिभावकों को बुला कर बताया जायेगा कि आपका बच्चा पढ़ने के बजाय क्या कर रहा है.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें