यादें. संत अलोइस के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह
Advertisement
स्कूल ने साथ रहना, साथ चलना सिखाया : डॉ मनोहर
यादें. संत अलोइस के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह रांची : संत अलोइस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह शनिवार को स्कूल परिसर में हुआ. इसमें कई पूर्ववर्ती छात्र सपरिवार शामिल हुए. एक-दूसरे का हालचाल लिया और खूब मौज-मस्ती की़ मौके पर मुख्य अतिथि, गुरुनानक स्कूल के प्रचार्य डॉ मनोहर लाल ने कहा कि […]
रांची : संत अलोइस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह शनिवार को स्कूल परिसर में हुआ. इसमें कई पूर्ववर्ती छात्र सपरिवार शामिल हुए. एक-दूसरे का हालचाल लिया और खूब मौज-मस्ती की़ मौके पर मुख्य अतिथि, गुरुनानक स्कूल के प्रचार्य डॉ मनोहर लाल ने कहा कि इस स्कूल के छात्र जहां भी गये हैं, अपनी उपलब्धियों से इसका नाम रौशन किया है़ हमें स्कूल को और आगे लेकर चलना है़ कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को अवसर मुहैया कराना है़ पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए बताया कि वह 1977 में पासआउट हुए थे़ उन दिनों छात्र चप्पल या बिना चप्पल के भी स्कूल आते थे़
इस स्कूल ने हमें मूल्य दिये़ सबके साथ रहना, साथ चलना सिखाया़ पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता संजेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें कई पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिला़ स्कूल कैंपस में उन्हें काफी सुकून महसूस हो रहा है़ चेन्नई से आये सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि वह पहली बार इस वार्षिक आयोजन में शामिल हुए है़ं
व्हाट्स एप ग्रुप से जानकारी मिलते ही चले आये़ अब कैंपस का रंगरूप काफी बदल गया है, पर अच्छा लग रहा है़ कार्यक्रम में आइसीएआर प्लांडू में टेक्नीकल ऑफिसर अरुण कुमार, शंकर यादव, कौशिक बनर्जी, एसएन यादव, राजीव रंजन, डॉ अनिल, एस दासगुप्ता, मधुकर पाठक, सुरेश अग्रवाल, विजय खन्ना, गजेंद्र सिंह समेत कई पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए़
परिवार के साथ पहुंचे पूर्ववर्ती छात्र, खूब मौज-मस्ती की
एक-दूसरे से मिल कर पुरानी यादें ताजा की.
सारा जमाना हसीनों का दीवाना…
माता- पिता के साथ आये बच्चों के लिए मनोरंजन का भरपूर इंतजाम था़ बच्चे डीजे की धुन पर डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आये़ ‘सारा जमाना, हसीनों का दीवाना..’, ‘काला चश्मा..’, ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गयी चुल..’ और ‘हम्मा हम्मा..’ जैसे गीतों पर उनका परफॉर्मेंस देखते ही बना़ महिलाओं व बच्चों के लिए कई मनोरंजक इवेंट्स भी हुए़ कैंप फायर के चारों और जुटे हंसते- खिलखिलाते चेहरों और लजीज व्यंजनों ने शाम को खुशनुमा और यादगार बना दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement