विभाग ने गणित/भौतिकी, रसायन/जीव विज्ञान व इतिहास/ नागरिक शास्त्र में नियुक्ति के लिए दोनों विषय में स्नातक में 45 फीसदी अंक की बाध्यता समाप्त करने, खेल शिक्षक व संगीत शिक्षक की नियुक्ति में प्रशिक्षण की योग्यता नियमावली के प्रावधान के अनुरूप करने को कहा है. इसके अलावा विभाग ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग से निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी सामाप्त करने का आग्रह किया है.
Advertisement
शिक्षक नियुक्ति के लिए फिर जारी हाेगा विज्ञापन
रांची: हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन की त्रुटियों में सुधार को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शुक्रवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को पत्र भेज दिया. विभाग ने पूर्व में नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन की त्रुटियों में सुधार का अनुरोध आयोग से किया है. विभाग ने गणित/भौतिकी, रसायन/जीव […]
रांची: हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन की त्रुटियों में सुधार को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शुक्रवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को पत्र भेज दिया. विभाग ने पूर्व में नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन की त्रुटियों में सुधार का अनुरोध आयोग से किया है.
विभाग ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संबंधित विषय में 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य बताया गया है. ऐसे में गणित/भौतिकी, रसायन/जीव विज्ञान व इतिहास/ नागरिक शास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक में 45 फीसदी अंक वाले अभ्यर्थी को आवेदन जमा करने की अनुमति दी जाये. शिक्षक नियुक्ति नियमावली में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान नहीं है, इसलिए इसे भी हटाने का आग्रह किया गया है. संस्कृत व उर्दू विषय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली के अनुरूप योग्यता तय करने को कहा गया है. आयोग द्वारा पूर्व में जारी विज्ञप्ति में संस्कृत व उर्दू के लिए स्नातकोत्तर की योग्यता होने की मांग की गयी थी. इसके अलावा खेल शिक्षक की नियुक्ति के लिए बीएड की डिग्री का प्रावधान किया गया था. अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे थे. उल्लेखनीय है कि राज्य में हाइस्कूल में 17,752 शिक्षकों की नियुक्ति के विज्ञापन जारी किया गया था. छह जनवरी से आवेदन जमा लिया जाना था. नियुक्ति के लिए जारी विज्ञापन में त्रुटि के कारण इस पर रोक लगा दी गयी थी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पत्र के बाद आयोग अब फिर से आवेदन आमंत्रित करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement